शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले सेमरी गांव में निवास करने वाली एक विधवा महिला के एसबीआई के बैंक अकाउंट की फर्जी पासबुक बनाकर 4 लाख रुपए गायब कर दिए है। विधवा महिला ने इस मामले में पिछोर थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। विधवा महिला का कहना है कि उक्त राशि उसके पति की मौत के मुआवजे के रूप में मिली थी।
पिछोर के ग्राम सेमरी निवासी रेवा लोधी उम्र 33 साल ने पुलिस थाने में आवेदन देकर बताया कि उनके पति के निधन के बाद शासन द्वारा 2 मई को उनके बैंक खाते में 4 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की गई थी। जब वह एसबीआई शाखा सेमरी पहुंची, तो पता चला कि खाते में कोई राशि नहीं आई।
जनपद पंचायत पिछोर में पूछताछ करने पर पता चला कि राशि खाते में जारी हुई थी, लेकिन बैंक स्टेटमेंट से यह सामने आया कि किसी ने रेवा लोधी के नाम से पासबुक जारी कर फर्जी हस्ताक्षर करके चेक के जरिए 50-50 हजार और 1.50-1.50 लाख रुपए पार कर दिए। पिछोर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने विधवा महिला के खाते से पैसे निकाले।