भौंती। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पारोंच नदी में आज सुबह 7:30 बजे एक 36 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ नदी पार करके कंजरो के डेरे पर शराब लेने के लिए गया हुआ था तभी लौटते समय एक युवक पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बह गया। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की,लेकिन उसे बचा नहीं सकें। वहीं सूचना पर गोताखोर टीम भी युवक की तलाश कर रही हैं वहीं प्रशासन भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार निवासी भौंती के रहने वाले दीप चंद्र केवट ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे मेरा भाई अवधेश केवट उम्र 36 साल पारोंच नदी पर नहाने 5 लोगों के साथ गया हुआ था मेरा भाई ने नदी तो पार कर ली,लेकिन लौटते समय नदी को पार करते समय वह पानी के तेज बहाव के कारण उसमें ही बह गया। अवधेश के साथियों ने बताया कि हमने उसको बचाने की कोशिश की थी,लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसे बचा ना सकें।
9 घंटे बाद भी नहीं मिलना अवधेश
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर टीम ने युवक की तलाश जारी कर दी हैं,लेकिन पूरे 9 घंटे बीत जाने के बाद भी अवधेश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं,अवधेश की तलाश अभी भी जाती हैं।
कंजर शराब पीने आते हैं लोग नदी को पार करके
वहीं आपको बता दें कि पारोंच नदी के उस पार कंजरो के डेरे पर शराब बेची जाती हैं वो भी कम दाम पर,वहीं देशी शराब की कीमत उसकी रेट से भी ज्यादा हैं इसी वजह से लोग कम दाम वाली कंजर शराब के लिए लोग नदी को पार करके शराब लेने के लिए पहुंचते हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी भौंती के रहने वाले दीप चंद्र केवट ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे मेरा भाई अवधेश केवट उम्र 36 साल पारोंच नदी पर नहाने 5 लोगों के साथ गया हुआ था मेरा भाई ने नदी तो पार कर ली,लेकिन लौटते समय नदी को पार करते समय वह पानी के तेज बहाव के कारण उसमें ही बह गया। अवधेश के साथियों ने बताया कि हमने उसको बचाने की कोशिश की थी,लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसे बचा ना सकें।
9 घंटे बाद भी नहीं मिलना अवधेश
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर टीम ने युवक की तलाश जारी कर दी हैं,लेकिन पूरे 9 घंटे बीत जाने के बाद भी अवधेश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं,अवधेश की तलाश अभी भी जाती हैं।
कंजर शराब पीने आते हैं लोग नदी को पार करके
वहीं आपको बता दें कि पारोंच नदी के उस पार कंजरो के डेरे पर शराब बेची जाती हैं वो भी कम दाम पर,वहीं देशी शराब की कीमत उसकी रेट से भी ज्यादा हैं इसी वजह से लोग कम दाम वाली कंजर शराब के लिए लोग नदी को पार करके शराब लेने के लिए पहुंचते हैं।