शिवपुरी। शिवपुरी जिले में काले बादलों ने पिछले 24 घंटे में 2 इंच बारिश की है। इस बारिश के कारण शिवपुरी जिले में 3 लोगों की मौत पानी में डूबने और बहने के कारण हुई है। वही बैराड़ तहसील के हर्रई गांव में पार्वती नदी अपनी सीमा को क्रॉस कर गई। नदी का उफनता हुआ पानी गांव के घरों में घुस गया और खेतों में बहने लगा। इस कारण 3 हजार बीघा में फसल उगने से पहले ही खराब हो गई।
बैराड़ तहसील एवं गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले ग्राम पंचायत हर्रई बरखेडी की तीन ओर से पार्वती नदी बहती है। आज शनिवार की रात से शिवपुरी जिले में बाशि शुरू हुई और लगातार 8 बजे तक बारिश हुई। इस कारण पार्वती नदी अपने उफान पर आ गई। पोहरी रोड पर स्थित उंची खरई से हर्रई गांव की ओर जाने वाले पार्वती हर्रई के पुल पर 5 फुट आ गया। इस कारण यातायात तो प्रभावित भी रहा साथ में पार्वती नदी का पानी हर्रई ग्राम पंचायत के गांवो के खेतों में समा गया जिससे फसलों ने उगने से पूर्व ही अपना दम तोड दिया।
हर्रई गांव में निवास करने वाले संजय तोमर ने बताया कि हरई गांव उसके टोले मजरा डाबरपुरा,और आदिवासी बस्ती सहित बरखेडी गांव में लगभग 900 लोग निवास करते है। इस क्षेत्र का खेत का रकवा लगभग 3 हजार बीघा है। जिसमें किसानों ने मूंगफली,सोयाबीन,मक्का और टमाटर की फसलों की बोवनी की थी। अभी फसल के बीज अंकुरित भी नहीं हो पाए थे,कि पार्वती नदी का पानी खेतो में समा गया अब बीज सड़ जाएगा और अब पुन:बीज डालना पड़ेगा,किसानों का बाढ के कारण काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।
गांव में भी मचाया पार्वती ने कोहराम
हरई नदी का पानी गांव में घुस गया था। गांव की कच्ची सडको पर 2 से 4 फुट तक पानी आ गया था लोगो के घरो में पानी घुस गया,जब लोग सोकर उठे तो उनके घरों में पानी ही पानी था। कई ग्रामीणों के घरों में रखा सामान खराब हो गया।
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 422.59 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 151.51 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 336.80 मि.मी., बैराड़ में 322 मि.मी., पोहरी में 438 मि.मी., नरवर में 644 मि.मी., करैरा में 534.50 मि.मी., पिछोर में 364 मि.मी., कोलारस में 397 मि.मी., बदरवास में 443 मि.मी. तथा खनियाधाना में 324 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
बैराड़ तहसील एवं गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले ग्राम पंचायत हर्रई बरखेडी की तीन ओर से पार्वती नदी बहती है। आज शनिवार की रात से शिवपुरी जिले में बाशि शुरू हुई और लगातार 8 बजे तक बारिश हुई। इस कारण पार्वती नदी अपने उफान पर आ गई। पोहरी रोड पर स्थित उंची खरई से हर्रई गांव की ओर जाने वाले पार्वती हर्रई के पुल पर 5 फुट आ गया। इस कारण यातायात तो प्रभावित भी रहा साथ में पार्वती नदी का पानी हर्रई ग्राम पंचायत के गांवो के खेतों में समा गया जिससे फसलों ने उगने से पूर्व ही अपना दम तोड दिया।
हर्रई गांव में निवास करने वाले संजय तोमर ने बताया कि हरई गांव उसके टोले मजरा डाबरपुरा,और आदिवासी बस्ती सहित बरखेडी गांव में लगभग 900 लोग निवास करते है। इस क्षेत्र का खेत का रकवा लगभग 3 हजार बीघा है। जिसमें किसानों ने मूंगफली,सोयाबीन,मक्का और टमाटर की फसलों की बोवनी की थी। अभी फसल के बीज अंकुरित भी नहीं हो पाए थे,कि पार्वती नदी का पानी खेतो में समा गया अब बीज सड़ जाएगा और अब पुन:बीज डालना पड़ेगा,किसानों का बाढ के कारण काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।
गांव में भी मचाया पार्वती ने कोहराम
हरई नदी का पानी गांव में घुस गया था। गांव की कच्ची सडको पर 2 से 4 फुट तक पानी आ गया था लोगो के घरो में पानी घुस गया,जब लोग सोकर उठे तो उनके घरों में पानी ही पानी था। कई ग्रामीणों के घरों में रखा सामान खराब हो गया।
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 422.59 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 151.51 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 336.80 मि.मी., बैराड़ में 322 मि.मी., पोहरी में 438 मि.मी., नरवर में 644 मि.मी., करैरा में 534.50 मि.मी., पिछोर में 364 मि.मी., कोलारस में 397 मि.मी., बदरवास में 443 मि.मी. तथा खनियाधाना में 324 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।