कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में निवास करने वाली एक 28 साल की विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने जहर का सेवन किया हैं वही मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराली लगातार दहेज की डिमांड कर रहे थे। हमारी बेटी को मारपीट कर जबरन जहर खिलाया है।
जानकारी के अनुसार इंदार गाँव में निवास करने वाली रानी रघुवंशी ने बीते रोज शुक्रवार की सुबह जहर का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो ससुराल उसे तत्काल गुना अस्पताल ले गए जहां शुक्रवार की देर शाम रानी की मौत हो गई। आज शनिवार की सुबह रानो की पीएम कराने के बाद रानो के परिजन रानो की डेड बॉडी को इंदार थाना ले आए और ससुरालियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
रानी की शादी फरवरी 2020 में विशाल रघुवंशी से हुई थी। रानी के भाई बालिस्टर रघुवंशी ने बताया कि पहले 10 लाख रुपए धर्मकांटा खोलने के लिए दिए गए। दो महीने पहले कार मांगी गई, तो वेन्यू कार दिला दी गई। अब चार लाख रुपए और मांगे गए थे।
मारपीट के बाद जहर देने का आरोप
परिजनों के मुताबिक, रुपए नहीं देने पर पति विशाल, सास रामवती, ससुर राजेश और ननद विशाखा ने मारपीट कर जबरन जहर दे दिया। रानी को गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद थाने पहुंचे परिजन
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन रानी का शव लेकर इंदार थाने पहुंचे और हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि मर्ग गुना में कायम किया गया है। मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इंदार गाँव में निवास करने वाली रानी रघुवंशी ने बीते रोज शुक्रवार की सुबह जहर का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो ससुराल उसे तत्काल गुना अस्पताल ले गए जहां शुक्रवार की देर शाम रानी की मौत हो गई। आज शनिवार की सुबह रानो की पीएम कराने के बाद रानो के परिजन रानो की डेड बॉडी को इंदार थाना ले आए और ससुरालियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
रानी की शादी फरवरी 2020 में विशाल रघुवंशी से हुई थी। रानी के भाई बालिस्टर रघुवंशी ने बताया कि पहले 10 लाख रुपए धर्मकांटा खोलने के लिए दिए गए। दो महीने पहले कार मांगी गई, तो वेन्यू कार दिला दी गई। अब चार लाख रुपए और मांगे गए थे।
मारपीट के बाद जहर देने का आरोप
परिजनों के मुताबिक, रुपए नहीं देने पर पति विशाल, सास रामवती, ससुर राजेश और ननद विशाखा ने मारपीट कर जबरन जहर दे दिया। रानी को गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद थाने पहुंचे परिजन
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन रानी का शव लेकर इंदार थाने पहुंचे और हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि मर्ग गुना में कायम किया गया है। मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।