शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील की ग्राम पंचायत सोनर में आज दोपहर के समय डीपी से तार डालते समय 2 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हुए है,जिसमे से एक घायल गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों का पीएम नरवर स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनर मे निवास करने वाले चंद्रपाल जाटव ने बताया कि गांव में रहने वाले बृजभान सिंह ठाकुर के यहां मेरे चाचा छोटे लाल जाटव उम्र 50 साल मजदूरी करने गए थे। चंद्रपाल का कहना है कि चाचा के साथ 4 अन्य ग्रामीण भी मजदूरी करने गए थे। बृजभान सिंह की मोटर और डीपी की लगभग 500 मीटर की दूरी है यह सभी लोग डीपी से तार खीच रहे थे और खेतों में लकड़ी लगाकर इस तार को डीपी से मोटर तक ला रहे थे। इस लाइन का काम करते समय अचानक से तेज करंट आया और छोटे लाल जाटव और सरवन प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई,वही इस घटना में मुकेश जाटव को भी करंट लगा है जो अभी गंभीर रूप से घायल है उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
चंद्रपाल का कहना है कि बृजभान सिंह ठाकुर ने लाइन को खीचते समय परमिट नहीं लिया था इस कारण यह घटना घटी है। वही बताया जा रहा है कि बृजभान सिंह ने डीपी से कटाउट और जंपर उतार दिए थे,लेकिन इस बरसते मानसून में बिजली की डीपी ने कही से अर्थिग को पकड लिया और यह घटना घट गई।
जानकारी मिल रही है कि छोटे लाल जाटव और सरवन प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। बृजभान ने इस दोनो के परिजनो का घर पर फोन लगाकर इस मामले की सूचना दी थी। छोटेलाल और सरवन प्रजापति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही इस घटना में मुकेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल है,उसे जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनर मे निवास करने वाले चंद्रपाल जाटव ने बताया कि गांव में रहने वाले बृजभान सिंह ठाकुर के यहां मेरे चाचा छोटे लाल जाटव उम्र 50 साल मजदूरी करने गए थे। चंद्रपाल का कहना है कि चाचा के साथ 4 अन्य ग्रामीण भी मजदूरी करने गए थे। बृजभान सिंह की मोटर और डीपी की लगभग 500 मीटर की दूरी है यह सभी लोग डीपी से तार खीच रहे थे और खेतों में लकड़ी लगाकर इस तार को डीपी से मोटर तक ला रहे थे। इस लाइन का काम करते समय अचानक से तेज करंट आया और छोटे लाल जाटव और सरवन प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई,वही इस घटना में मुकेश जाटव को भी करंट लगा है जो अभी गंभीर रूप से घायल है उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
चंद्रपाल का कहना है कि बृजभान सिंह ठाकुर ने लाइन को खीचते समय परमिट नहीं लिया था इस कारण यह घटना घटी है। वही बताया जा रहा है कि बृजभान सिंह ने डीपी से कटाउट और जंपर उतार दिए थे,लेकिन इस बरसते मानसून में बिजली की डीपी ने कही से अर्थिग को पकड लिया और यह घटना घट गई।
जानकारी मिल रही है कि छोटे लाल जाटव और सरवन प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। बृजभान ने इस दोनो के परिजनो का घर पर फोन लगाकर इस मामले की सूचना दी थी। छोटेलाल और सरवन प्रजापति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही इस घटना में मुकेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल है,उसे जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु रेफर किया गया है।