शिवपुरी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आज स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवपुरी के विधि विभाग सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव को स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद मधुसूदन चौबे मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता भरत अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव, लॉ विभागाध्यक्ष प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन श्रीवास्तव ने की। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन डॉ. रीना शर्मा द्वारा किया गया। परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर का संदेश वर्चुअल माध्यम से प्रसारित हुआ एवं परिषद द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
मुख्य अतिथि मधुसूदन चौबे ने अपने संबोधन में बताया कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का संकल्प लिया, जिसे सेवा शिवपुरी संस्था के माध्यम से मूर्त रूप दिया गया। उन्होंने सभी से समाज सेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता भरत अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सर्वाइकल पीड़ितों के निरूशुल्क उपचार का कार्य प्रारंभ किया, जिससे उन्हें गहरी आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद भी इसी सेवा भावना से कार्य कर रही है।
प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार ने परिषद के गठन की मूल भावना, शासन एवं समाज के बीच समन्वय पर प्रकाश डाला तथा प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं सीएम सीएलडीपी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव ने भी परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव ने परिषद की जल संरक्षण, पौधरोपण सहित विभिन्न अभियानों में सक्रिय भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में समाज हित में स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने हेतु श्री मधुसूदन चौबे एवं श्री भरत अग्रवाल को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही परिषद नेटवर्क से जुड़े उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की वाटिका में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, सीएम सीएलडीपी छात्र-छात्राएं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।