पिछोर। पिछोर के कछौआ गांव के पिता-पुत्र दूसरे गांव में अपनी जमीन व घर देखने पहुंचे और फिर वापस नहीं लौटे। दर्ज कर छानबीन की तो तीसरे दिन जंगल स्थित कुएं से दोनों के शव बरामद हो गए। जांच में खुलासा हुआ कि राजपुर गांव के रिश्तेदारों ने ही मिलकर मारपीट कर पिता-पुत्र की पहले हत्या की, फिर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बोले कि हमने बहन की मौत का बदला लिया है।
जानकारी के मुताबिक पिछोर थाने के ग्राम कछौआ निवासी पिता-पुत्र हरगोविंद लोधी उम्र 50 साल और पुष्पेंद्र लोधी उम्र 24 साल साल 27 जून की शाम 4 बजे घर से राजपुर गांव के लिए निकले। वे राजपुर गांव में खेती की जमीन और पुराना घर देखने गए थे। वापस नहीं लौटने पर दूसरे दिन 28 जून को परिजन पिछोर थाने पहुंचे। गुमशुदगी दर्ज कर परिजनों को लेकर पुलिस राजपुर गांव पहुंची तो पिता-पुत्र गायब निकले, लेकिन दोनों की खून से सनी चप्पलें, हरगोविंद की तौलिया, पुष्पेंद्र का टूटा मोबाइल पड़ा मिला।
इस दौरान गांव में रिश्तेदारों के घरों पर ताले डले मिले। इसके बाद पुलिस को 29 जून की दोपहर 2 बजे डगरोली के जंगल स्थित कुएं में लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने पहुंचकर लाश निकाली तो पिता-पुत्र की निकलीं। पूछताछ में धीरे-धीरे हत्या की गुत्थी सुलझती चली गई।
आरोपी बोले-बहन की मौत का बदला ले लिया
पिछोर थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर ग्राम राजपुर निवासी आरोपी चार सगे भाई ज्ञान सिंह लोधी, विजय भान लोधी, पुष्पेंद्र उर्फ पन्नू लोधी, महेंद्र उर्फ चिंटू लोधी, विजयभान की पत्नी रूबी लोधी, दो रिश्तेदार पड़ोसी दिनेश लोधी और अनिल लोधी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ज्ञान सिंह और महेंद्र लोधी को अभिरक्षा में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमने अपनी बहन की मौत का बदला ले लिया है।
2020 में बहन की मौत के लिए हरगोविंद पर हत्या का आरोप लगाया था
चारों आरोपियों की बहन अभिलाषा लोधी की साल 2020 में मौत हो गई थी। 4 दिन से लापता अभिलाषा की फील्ड फायर रेंज में शव मिला था। अभिलाषा की हत्या का हरगोविंद लोधी पर आरोप लगाया था, लेकिन हरगोविंद साल 2024 में बारी हो गया था। इसके बाद हरगोविंद का परिवार कछौआ गांव आकर रहने लगा।
अभिलाषा की मौत के लिए परिजन हरगोविंद को ही जिम्मेदार मान रहे थे, इसलिए आरोपियों ने हरगोविंद सहित उसके बेटे की हत्या कर दी। लापता पिता-पुत्र की जंगल के कुएं में लाश मिली हैं। राजपुर गांव के ही 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है, जिनमें दो लोगों को अभिरक्षा में लिया है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई है। मामले में विवेचना जारी है।
जितेंद्र मावई, टीआई, पुलिस थाना पिछोर