खनियाधाना। शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भोड़न का सेल्समैन हम ग्रामीणों के हक का राशन गटक रहा हैं सेल्समैन ने हमें 3 महीने से राशन नहीं दिया हैं और हमारे सामने ही वह गेहूं और आदि राशन सेल्समैन अपने घर ले गया। जब हमने इसका विरोध किया तो वह बोलता है जहां शिकायत करनी है कर लो,हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम भौड़न तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी के रहने वाले संग्राम ने बताया कि हर जगह म.प्र. शासन की योजनाओं के अनुसार प्रत्येक ग्राम में तीन-तीन माह का राशन मुख्यमंत्री की योजनाओं के अनुसार वितरण किया जा रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत भोड़न सेल्समैन शिवकुमार लोधी के द्वारा राशन को बेच दिया गया है।
रात में अपने घर ले गया दुकान से राशन
तथा ग्राम के सभी लोगों के फिगर भी लगवा लिये गये हैं। और राशन भी नहीं दिया गया है। हम सभी ग्रामीणों ने राशन लेने की कहीं तो सेल्समैन राशन देने से मना कर रहा है। और हम लोगों के सामने रात्रि 10:00 बजे को गाड़ी गेहूं राशन की दुकान से अपने घर सेल्समैन ले गया है। जब हम लोगों ने विरोध किया तो यह बोल रहा है कि जहां तुम्हें शिकायत करता हो करों मैं राशन अपनी मर्जी से दूंगा।
हमारे हक का राशन सेल्समैन गटक रहा हैं
वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि तीन महीने से हमें राशन नहीं मिला,सेल्समैन शिवकुमार लोधी और प्रमा यादव दोनों हम ग्रामीणों को बहुत परेशान करते हैं और यादव हमें धमकाने गांव में आता हैं कि हम तो ऐसे ही राशन खायेंगे तुम्हें जो करना हैं वो कर लो। जिससे हम पूरे ग्रामीण परेशान हैं हमारे हक का राशन सेल्समैन खा रहा हैं। निवेदन है कि एक राशन की दुकान की जांच कराकर कार्यवाही की जावे एवं धाम के सभी लोगों की तीन-तीन माह का राशन दिलवाने जाने की कृपा करें।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम भौड़न तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी के रहने वाले संग्राम ने बताया कि हर जगह म.प्र. शासन की योजनाओं के अनुसार प्रत्येक ग्राम में तीन-तीन माह का राशन मुख्यमंत्री की योजनाओं के अनुसार वितरण किया जा रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत भोड़न सेल्समैन शिवकुमार लोधी के द्वारा राशन को बेच दिया गया है।
रात में अपने घर ले गया दुकान से राशन
तथा ग्राम के सभी लोगों के फिगर भी लगवा लिये गये हैं। और राशन भी नहीं दिया गया है। हम सभी ग्रामीणों ने राशन लेने की कहीं तो सेल्समैन राशन देने से मना कर रहा है। और हम लोगों के सामने रात्रि 10:00 बजे को गाड़ी गेहूं राशन की दुकान से अपने घर सेल्समैन ले गया है। जब हम लोगों ने विरोध किया तो यह बोल रहा है कि जहां तुम्हें शिकायत करता हो करों मैं राशन अपनी मर्जी से दूंगा।
हमारे हक का राशन सेल्समैन गटक रहा हैं
वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि तीन महीने से हमें राशन नहीं मिला,सेल्समैन शिवकुमार लोधी और प्रमा यादव दोनों हम ग्रामीणों को बहुत परेशान करते हैं और यादव हमें धमकाने गांव में आता हैं कि हम तो ऐसे ही राशन खायेंगे तुम्हें जो करना हैं वो कर लो। जिससे हम पूरे ग्रामीण परेशान हैं हमारे हक का राशन सेल्समैन खा रहा हैं। निवेदन है कि एक राशन की दुकान की जांच कराकर कार्यवाही की जावे एवं धाम के सभी लोगों की तीन-तीन माह का राशन दिलवाने जाने की कृपा करें।