SHIVPURI NEWS - मिस्टर मगरमच्छ पहुंचे विजयपुर की बस्ती में, ग्रामीणों के सामने सियार का शिकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड़ चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने करीब 6 फीट लंबे मगरमच्छ को खेतों में बनी झोपड़ियों के पास देखा। यह मगरमच्छ गांव के पास स्थित बड़े तालाब से निकलकर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया था। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही जब इस मगरमच्छ ने सियार को निगला तो वे भयभीत हो गए और वन टीम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर आई टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्छ पहले भी कभी कभार तालाब के किनारे दिखाई देता था, लेकिन इस बार यह झोपड़ियों तक पहुंच गया। सुबह के समय जब लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तो उन्हें झोपड़ियों का पास मगरमच्छ नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ खेत में शांत बैठा हुआ था, तभी एक सियार उसके पास पहुंचा। मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया और अपने जबड़ों में जकड़कर निगल गया।

यह देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत फॉरेस्ट विभाग को खेत में मगरमच्छ आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ सियार के शिकार के बाद सुस्त हो गया था, जिस वजह से उसकी गतिविधियां धीमी थीं। इससे रेस्क्यू टीम को उसे पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ दिया है।