SHIVPURI NEWS - कलेक्टर बोले शीघ्र ही फसलों के नुकसान का सर्वे करे, मुआवजा दिलाया जा सके

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों सहित अन्य लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री चौधरी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन उचित मूल्य की दुकानों से अभी तक हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ है, वहां दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कम खुलने वाली दुकानों की सूची प्रस्तुत की जाए।

बैठक में किसानों की फसल क्षति के संबंध में भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को शीघ्र फसल क्षति सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिससे किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जा सके। खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अवैध भंडारण, कालाबाजारी या अधिक दामों पर विक्रय की शिकायतों पर तत्काल फील्ड निरीक्षण करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सुनारी सोसायटी को खाद उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

स्मार्ट राशन वितरण व्यवस्था में जिन हितग्राहियों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनके नाम हटाने की कार्रवाई पर कलेक्टर ने विशेष ध्यान देने को कहा। खनियाधाना क्षेत्र में अधिक शिकायतें मिलने पर खाद आपूर्ति अधिकारी को शिविर लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के अंतर्गत शासकीय भूमि का जियोटैग न किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने लंबित जियो टैगिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। बैठक में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और हाल के माह में जुड़े नामों की जांच करने को कहा। सभी एसडीएम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखने और लंबित सीमांकन प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला सहित समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।