SHIVPURI NEWS - बिगडे बोल विधायक लोधी ने MP की सडको की तुलना श्रीदेवी के गालो से कर डाली

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रीतम सिंह  लोधी  अपने बयानों और पत्रों के कारण सुर्खियों में रहते है। कुछ दिन पूर्व विधायक प्रीतम लोधी ने अपने लेटर पैड पर भिंड जिले में सड़कों की मांग कर डाली,अब विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इस कारण वह भोपाल पहुंचे और मीडिया के समझ सडको के सवाल पर मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की गालो से कर डाली। अपने बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस के समय में मध्यप्रदेश की सड़कें ओमपुरी के गालों जैसी थी।

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को लेकर पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने विवादित बयान दिया है। वे विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे थे। मीडिया ने खराब सड़कों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय मैं तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।

कैब से विधानसभा पहुंचे विधायक लोधी

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा ओला कैब से आने का एक ही कारण है कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं बहुत पानी बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। इसीलिए हमारे पास नाव तो है नहीं कि तैर कर आ जाएं। मेरे पास छोटी गाड़ी थी इसलिए उस छोटी गाड़ी से नहीं आ सके तो हमने ओला गाड़ी कर ली।