SHIVPURI NEWS- बाढ पीडितो को सिंधिया की आस,सिंधिया के नाम कलेक्टर को सौंपा पत्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण परिवार शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी भर जाने के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है, यहां तक कि उनका अनाज भी बारिश में बह गया। उन्होंने बताया कि इस नुकसान के मुआवजे के लिए उनके गांव में सर्वे हुआ था, लेकिन केवल 20 से 25 लोगों के खातों में ही पैसे आए हैं। बाकी पूरे गांव के लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं, उनके खाता नंबर लिए गए, लेकिन किसी के भी खाते में पैसे नहीं आए। इसी संबंध में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम कलेक्टर को एक पत्र सौंपकर मुआवजे की मांग की है।

देहरदा सड़क के ग्रामीणों की व्यथा
जानकारी के अनुसार, कोलारस तहसील के ग्राम देहरदा सड़क, जिला शिवपुरी के समस्त ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग एक माह पहले 23 जून 2025 को हुई भारी वर्षा के कारण उनके घरों में पानी भर गया था, जिससे उनके घरों में रखे खाने-पीने और अन्य सामान का भारी नुकसान हुआ। इस नुकसान का सर्वे भी हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों को राहत राशि मिल गई है।

पटवारी पर लापरवाही का आरोप
हालांकि, कई ग्रामीण अभी भी राहत राशि से वंचित हैं और उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पटवारी की लापरवाही के कारण कुछ लोगों को आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। पटवारी द्वारा सभी लोगों से उनके आधार कार्ड और बैंक पासबुक तो ले ली गई हैं, लेकिन मुआवजा उन लोगों को प्राप्त नहीं हुआ है।

सिंधिया से मदद की अपील
इसी कारण, ग्रामीणों ने माननीय श्रीमंत महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से करबद्ध निवेदन किया है कि वे उन्हें अधिक वर्षा से हुए नुकसान में राहत राशि प्रदान कराने की कृपा करें, जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस स्थिति से बहुत ज्यादा परेशान हैं।