शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिपरसमा गांव में निवास करने वाले एक युवक की कावड़ का अपहरण का मामला सामने आया है। युवक ने बताया कि उसके साथ कावर लेने गए साथियों ने अपने परिजनों को घर से बुलाकर उसकी मारपीट कर दी और उसकी कांवड को छीन लिया यहां मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर आज युवक ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिपरसमां गांव में निवास करने वाले रवि धाकड़ पुत्र कल्याण धाकड अपने गांव से 10 जुलाई को कावर लेने गया था। रवि ने बताया कि उसके साथ कावड़ भरने जोटिया के रूप में सिकंदर धाकड गया था। वही गांव के अन्य युवक सुरेन्द्र धाकड, शिशुपाल धाकड और अनिल धाकड भी गए थे। 12 जुलाई को उसने हरिदार से अपनी कावर भरी थी और सभी के साथ शिवपुरी की ओर चल दिए थे।
रवि ने बताया कि मुरैना और ग्वालियर के बीच बरूआ पर 18 जुलाई को मेरा विवाद सुरेन्द्र धाकड, शिशुपाल धाकड और अनिल धाकड से हो गया। विवाद का कारण यह था कि मेरी कावड़ सबसे सुंदर थी इस कारण उस पर सबसे ज्यादा पैसे चढ रहे थे। सुरेन्द्र धाकड़, शिशुपाल धाकड़ और अनिल धाकड़ ने फोन लगाकर अपने परिजनों को बुला लिया।
इनके फोन लगाने पर पिपरसमा से अनिल के पिता मंशा धाकड, शिशुपाल के पिता पूरन धाकड़ और सुरेन्द्र धाकड़ के पिता चंदन धाकड़ आ गए। इन सभी 6 लोगों ने एक राय होकर मेरी लाठियो से मेरी मारपीट कर दी। इस मारपीट से में बेहोश हो गया और यह मुझे बेहोशी की हालत में एक ढावे पर छोड आए अब मेरी कावर इन लोगों के पास है।
रवि का कहना है कि मेरा जोटिया सिकदंर भी इनके साथ है। अब यह कावर आज मुडखेडा टोल टैक्स के पास आ गई होगी। यह लोग मुझे मेरी कावर भी नही चढाने देगें इन लोगो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। गांव में इन लोगों का ग्रुप बडा है मेरे साथ गांव में भी कोई नही है। पीड़ित रवि ने इन 6 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।