SHIVPURI NEWS - जंगल से हांक ले गए 60 भैंसों को बदमाश, पुलिस और ग्रामीण जंगल में

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के अगर्रा गांव में गुरुवार दोपहर एक चोर गिरोह ने 60 भैंसों को पराशरी के जंगलों की ओर हांक लिया। चरवाहे विरन आदिवासी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने तुरंत पोहरी थाना पुलिस को खबर की।

पुलिस और ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल पहुंचे। उन्होंने करीब 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर भैंसों की तलाश की। पुलिस और ग्रामीणों को देख बदमाश भैंसों को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। देर रात तक चले सर्च अभियान में 53 भैंस बरामद कर ली गईं।

जंगल के रास्ते भैंसों को श्योपुर ले जाते हैं चोर
सुरेन्द्र धाकड़ की तीन और जगदीश धाकड़ की चार भैंस अभी भी लापता हैं। पोहरी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। चोर गिरोह जंगल के रास्ते भैंसों को श्योपुर जिले की सीमा में ले जाते हैं। पुलिस और ग्रामीणों की इन गिरोहों से कई बार मुठभेड़ भी हुई है, लेकिन अभी तक कोई गिरोह पकड़ में नहीं आया है।