SHIVPURI NEWS - कुंए मे मिली विवाहिता और उसके 2 बच्चों की लाश,घाट पर चप्पल उतारी और कूद गई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की सबसे बड़ी खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा से मिल रही है कि बैराड थाना सीमा में आने वाली जौराई गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता सहित उसके 2 मासूम बच्चों की लाश कुँए में मिली है। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया है,अभी स्थिति स्पष्ट नही है कि विवाहिता ने स्वयं यह कदम उठाया है कि मामला और कुछ है। घटना के समय उसका पति शिवपुरी अपनी ससुराल में रूका हुआ था। बैराड थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जौराई गांव में निवास करने वाला रामनिवास बघेल उम्र 30 साल शिवपुरी में रूधावली में स्थित ससुराल वालो के साथ गिरिराज जी की परिक्रमा करने गया था,बताया जा रहा है कि वह बीते रोज गिरिराज जी से वापस आ गया था और अपनी ससुराल में अपने साले के यहां रूधावली मे ही रुक गया था।

इधर जौराई गांव में पत्नी सहित 2 बच्चे मिले कुंए में
जौराई गांव में आज सुबह जब हलचल मच गई जब सूचना मिली की रामनिवास की पत्नी  पिंकी और बच्चों की लाश घर के समीप के कुंए में मिली है। प्रथम सूचना पर जानकारी मिल रही है कि सुबह के 4 बजे पिंकी की सांस सोकर उठी तो उसने देखा कि जिस कमरे में बहू पिंकी सोती है उसके गेट खुले है और लाइट जल रही है। उसने जाकर देखा तो ना ही पिंकी बिस्तर पर थी और उसके बच्चे रुचिका उम्र 4 साल,बेटा आनंद उम्र 8 माह भी कमरे में नही थे।

सास ने आशंका के भय से इसकी सूचना अपने पति सहित पास में निवास करने वाले अपने बड़े बेटे विजय को दी। सुबह मची इस इस हलचल के कारण अन्य पड़ोसी भी जाग गए। मामले का समझते हुए पिंकी और उसके बच्चों की तलाश शुरू कर दी।

घर के पास के कुंए की घाट पर मिली पिंकी की चप्पल
बताया जा रहा है कि रामनिवास के घर के पास लगभग 50 फुट की दूरी पर एक कुआं है इस कुंए के घाट पर पिंकी की चप्पल दिखाई थी,अनहोनी की आशंका के चलते कुएं में झांककर देखा गया तो अंधेरे के कारण कुछ दिखाई नही दिया। लेकिन टॉर्च की सहायता से जब अंदर देखा तो किसी बच्चे के ऊपर हुए पैर दिखाई दिए।

गांव में मच गया हल्ला,हर कोई जानने को आतुर
बताया जा रहा कि जब कुएं में बच्चे के पैर दिखे तो गांव में हल्ला मच गया। सुबह सुबह इस दुखद खबर के कारण गांव में मातम का माहौल हो गया। धीरे धीरे जब उजाला हुआ तो बच्ची भी कुएं के पानी में दिखाई देने लगी,लेकिन विवाहिता पिंकी की लाश उसमे नही दिखी।

सरपंच ने बताया कि
जौराई गांव के सरपंच रामस्वरूप धाकड़ ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कि इस घटना को सुबह साढ़े चार बजे रामनिवास के बडे भाई विजय का मेरे पास फोन आया था,मैं तत्काल घटनास्थल पर पहुंंचा और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिंकी को तलाश करने के लिए कुंए में बिलैया लोहे का यंत्र डाली गई जिसमें पिंकी की साडी फस गई,और पिंकी लाश को कुंए से निकाला गया।  सरपंच ने बताया कि इस कुएं की गहराई लगभग 40 फुट है और इसमें लगभग 20 फुट पानी भरा है।

बैराड़ थाना प्रभारी टीआई रविशंकर कौशल ने बताया कि घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। मृतिका के परिजनों के बयानों के बाद ही पटना की असल वजह सामने आएंगी। पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।