SHIVPURI NEWS - बदरवास सूखा राजापुर के ग्रामीण आवास से वंचित, सरपंच-सचिव पर 20 हजार रिश्वत का आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुरा की ग्राम सूखा राजापुर के ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच आवास स्वीकृत करने के लिए उनसे ₹20-20 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं।

ग्रामीणों की आपबीती
सूखा राजापुर, ग्राम पंचायत विजयपुरा, तहसील रन्नौद, जिला शिवपुरी के समस्त ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे गांव के स्थायी निवासी हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनके पास न तो कोई कृषि भूमि है और न ही रहने लायक पक्का मकान। ग्रामीण लगभग 30 वर्षों से कच्चे घास-फूस की बनी झोपड़ियों (टपरिया) में निवास कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में उनकी इन झोपड़ियों में पानी भर जाता है, जिससे खाने-पीने का सामान और कपड़े पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। इसके अलावा, बरसात के दिनों में झोपड़ियों में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता है।

आर्थिक बदहाली और रिश्वत की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, जिसके कारण वे अपने दम पर पक्का मकान नहीं बनवा सकते। वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण के लिए पात्रता रखते हैं और शासन से आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने आवास हेतु सहायता राशि प्राप्त करने के लिए पूर्व में आवेदन भी प्रस्तुत किए हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच उनसे आवास (कुटीर) के नाम पर ₹20 हजार की मांग कर रहे हैं। इस कारण वे गरीब ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें आवास उपलब्ध कराने और रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है।