RGPV SHIVPURI - दूसरे राउंड में CSE और मैकेनिकल की सीटें पूर्ण , अब CLC राउंड की बारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से संबद्ध University Institute of Technology (UIT) शिवपुरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीटेक. पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। संस्थान की गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों की टीम और बेहतरीन प्लेसमेंट के कारण छात्रों में संस्थान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग रही। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में इन दोनों शाखाओं की सभी सीटें पूर्ण रूप से भरने क़ी ऒर हैं, वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में सीमित सीटें शेष हैं।

संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी लगातार बेहतर होता जा रहा है। वर्ष 2024 की प्लेसमेंट में 50% से अधिक और वर्ष 2025 की प्लेसमेंट में 70% से अधिक छात्रों का चयन विभिन्न नामी कंपनियों में हुआ। संस्थान को अब तक ₹12 लाख प्रतिवर्ष का उच्चतम पैकेज प्राप्त हो चुका है, जबकि औसत पैकेज ₹3.00 लाख प्रतिवर्ष रहा है। यह आंकड़े छात्रों और अभिभावकों के बीच संस्थान की विश्वसनीयता और औद्योगिक सहभागिता को दर्शाते हैं।

जिन छात्रों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है, उनके लिए सुनहरा अवसर है। CLC (College Level Counseling) राउंड के पंजीकरण 2 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पूर्व UIT RGPV शिवपुरी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।