शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आज एक 15 वर्षीय नाबालिग शिकायत लेकर पहुंची कि मेरा कोलारस के रहने वाले दो युवकों ने मुझको किडनेप कर जंगल में ले जाकर बलात्कार कर दिया गया। वहीं आरोपी द्वारा बलात्कार कर मुझे वहां अकेला छोड़कर भगा दिया गया। तथा मुझे धमकी दी गई कि तूने किसी को बताया तो मैं तुझे जान से मार दूंगा।
जानकारी के अनुसार निवासी वार्ड क्रमांक 22 कस्बा कोलारस थाना की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि मैं गरीब परिवार की रहने वाली हूं,और मैं अपनी मां के साथ दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा लगवाने जाती हूं जिससे हमारे घर का गुजारा चलता रहता हैं। 15 जून 2025 की रात्रि करीब 8:30 बजे में अपने घर का सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी, तथा कोलारस के निवासी गुजरी मोहल्ले के पास छोटू कुशवाह पुत्र हरिशंकर कुशवाह निवासी रामकापुरा भाईजी का कुआं कोलारस दत्ते कुशवाह निवासी तालाब पार कोलारस मिले और उन्होंने सीधे मेरे पास आकर मेरे मुंह पर कपड़ा लगाते हुए मेरा अपहरण कर लिया और मोटरसाइकिल पर ले गये।
रेल की पटरी के पास खेत पर किया मेरा बलात्कार
वहीं पीड़िता ने बताया कि रेल की पटरी के पास वेयर हाउस के नजदीक के खेत में ले गये और मेरे साथ छोटू कुशवाह ने जबरदस्ती की,तो उसने चिल्लाया उस पर उन दोनों ने मारपीट कर उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार कर उसको बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये।
मेरी मारपीट की गई,और वहीं छोड़ दिया गया मुझे बेहोशी की हालत में
उसके बाद जब मुझे होश आया तब में घर पर पहुंची। उसके बाद मैंने अपनी मां को पूरी बात बताई, जिस पर सुबह थाना कोलारस पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कोई भी कार्यवाही ना करते हुए चुप्पी साध ली और ना ली आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की।