SHIVPURI NEWS - 1 नंबर की गलती और 1 क्लिक के कारण 1 हजार KM दूर पहुंच गई मेधावी छात्रा की राशि

Bhopal Samachar

शिवपुरी। एक नंबर की गलती के कारण और क्लिक में 1 हजार किलोमीटर दूर पहुंच गए मेधावी छात्रा की प्रोत्साहन राशि,मामला मध्यप्रदेश शासन प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से जुड़ा है। छात्रा का कहना था कि सरकारी मशीनरी के कारण उसकी राशि बिहार के किसी अकाउंट में पहुंच गई है। गलती किसी सरकारी कर्मचारी ने की है और इस गलती की सजा उसे मिल रही है। अब वह शासन की ओर से मिलने वाली लैपटॉप की 25 हजार की राशि से वंचित हो गई है,इसलिए वह आज कलेक्टर की जनसुनवाई में कलेक्टर सर के पास आई है।


जानकारी के अनुसार, शिवपुरी की शिक्षा भारती बाल निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा मुस्कान कुशवाह ने साल 2023-24 में 12वीं की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उसे शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलना थी। लेकिन पांच महीने पहले एक प्रशासनिक राशि भूल के कारण गलत खाते में भेज दी गई।

छात्रा ने बताया कि राशि के केनरा बैंक शिवपुरी स्थित उसके अकाउंट में भेजे जाने की बजाय बिहार स्थित किसी अन्य व्यक्ति के खाते (क्र. 4581108002472) में ट्रांसफर कर दी गई। छात्रा ने बताया कि मात्र एक अंक के अंतर के कारण हुई इस गलती से उसे अपनी प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ा है।