शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरा जेठ मेरे उपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता हैं,जब में इसका विरोध करती हूं तो मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता हैं। जिसमें बहुत ज्यादा प्रताड़ित हो चुकी हूं,विवाहिता ने बताया कि मेरा जेठ आईटीबीपी में करैरा में पदस्थ हैं,और उसने मेरे पति और मेरी सास व परिजनों को दबाकर रखा हुआ हैं जो मेरा जेठ बोला हैं वहीं उस घर में होता हैं।
जानकारी के अनुसार करैरा निवासी विवाहित पीड़िता ने बताया कि 2020 में मेरे घरवालों ने पूरी रीति रिवाज के साथ मेरा विवाह अरविन्द अहिरवार पुत्र लक्ष्मीनारायण अहिरवार करैरा से करवा दिया गया था,जिसके बाद हमारे यहां एक बच्ची हुई। जिसके बाद मेरे ससुराल जनों ने मुझे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
निकम्मा पति का फायदा उठाता हैं जेठ
पीड़ित विवाहिता ने बताया कि मेरा पति अरविन्द कोई काम धंधा नहीं करता वह निकम्मा हैं और इसी का फायदा मेरा जेठ उठाना चाहता हैं मेरा जेठ आईटीबीपी करैरा में पदस्थ हैं और अपनी नौकरी की दम पर पूरे ससुरालीजनों को अपनी उंगली पर नचाता हैं,मेरा जेठ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता हैं वह मुझ पर दबाव बनाता है कि मेरे साथ तू शारीरिक संबंध बना,जब मैंने इस संबंध में अपने पति और अपनी ससुरालियों को बताया तो उन्होंने भी जेठ से कुछ नही कहा।
पति भी कहता हैं कि भाई के साथ संबंध बना
वहीं मेरा पति अरविन्द भी यही कहता हैं कि मेरा बड़ा भाई हैं जैसा बो बोल रहा है वैसा ही तुझे करना पड़ेगा,अगर नहीं कर सकती तो तू अपने मायके से पैसे लेकर आ,जब मैंने इसका विरोध किया तो 13 जुलाई 2025 को मेरे पति अरविन्द ने मुझको और मेरी 3 साल की मासूम बेटी को घर से निकाल दिया। इसके साथ ही मेरे ससुराल जनों ने मेरे मायके से दिये गहने और मेरे दस्तावेज जिसमें 10वी, 12वी, बी०ए०, बी०एड०, एम०ए० व डी०सी०ए० आदि दस्तावेज ससुराल जनों से रख लिए और अब वह मुझे वापस नहीं दे रहे हैं वहीं मेरे ससुराल जनों के द्वारा मुझसे 5 साल रुपये दहेज में मांगे जा रहे हैं।
जेठ का शारीरिक संबंध बनाने का दबाव,अपने आपको घर का मालिक होना बताता हैं
वहीं मेरे जेठ द्वारा मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है मेरा जेठ बोलता है की में इस घर का मालिक हूं तुमको मेरे अनुसार चलना पड़ेगा नहीं तो तुमको घर से निकाल कर तुमारी जिन्दगी खराब कर दूंगा। जेठ पर उसकी पत्नी का भी 05 वर्षों से मारपीट व दहेज आदि के मुकदमा चल रहा है।
करैरा थाने में नहीं हुई विवाहिता की कोई सुनवाई
करैरा थाने में भी मैंने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं,लेकिन पुलिस द्वारा मेरे ससुरालीजनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मेरी 3 साल की मासूम बच्ची हैं मैं अभी अपने मायके में रह रही हूं मैं भी अपनी पढ़ाई ही कर रही हूं, मैं इन लोगों पर कार्यवाही चाहती हूं और मेरे सभी दस्तावेज भी वापस चाहती हूं क्योंकि मेरी जिंदगी का सवाल हैं मुझे मेरी बेटी की ओर देखना हैं। उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मुझको न्याय दिलवाने व मुझे सभी दस्तावेज दिलवाने की कृपा करें।