SHIVPURI NEWS - सरकारी मंदिर पर कब्जा किया है बाबा ने,महिलाओ के साथ अश्लीलता और अभद्रता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुरु पूर्णिमा के दिन शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सतनवाड़ा के सरकारी मंदिर खेरे वाले हनुमान मंदिर पर निवास करने वाले वाला आदिवासी  महिलाओं को लठ्ठ से मार रहा था और अभद्रता करते हुए गालियां दे रहा था। इस मामले को लेकर आज कलेक्ट्रेट में सतनवाड़ा के स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस बाबा ने इस सरकारी मंदिर पर कब्जा कर लिया है। अवैध गतिविधियों में लिप्त है। इसकी पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है,प्रशासन की हीला हवाली के कारण इस बाबा की हिम्मत बढ़ती जा रही है इस कारण ही बाबा ने इन आदिवासी महिलाओं में लठ्ठ मारे है।

सतनवाड़ा खुर्द, सतनवाड़ा कला, नयागांव और कांकर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कमलदास सैन नाम का यह व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताता है। वह पिछले दो साल से मंदिर में रह रहा है और उसने स्थानीय महंत परशुपाल जी को दबाव में लेकर मंदिर पर कब्जा कर लिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक कमलदास श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार करता है। वह मंदिर में आने वाली महिलाओं से अश्लील हरकतें करता है और अनुचित टिप्पणियां करता है। श्रद्धालुओं का बढ़ावा बाजार में बेचा जाता है। मंदिर से लगे तालाब का पानी भी ढाबा और होटल वालों को बेचा जा रहा है।

आदिवासी महिला को डंडे से पीटा था
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कमलदास एक आदिवासी महिला को गालियां देते हुए डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है। पहले भी वह कई ग्रामीणों से गाली-गलौज और मारपीट कर चुका है। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने से उसके हौसले बढ़े हुए हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मंदिर की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कमलदास को तत्काल मंदिर से हटाने की मांग की।