SHIVPURI मे तहसीलदार सहित 16 अधिकारियों पर कलेक्टर ने ठोका अर्थदंड,पढिए पूरी खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 16 अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. तय समय-सीमा में सरकारी सेवाएं प्रदान न करने के आरोप में इन सभी पर कुल 33 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की जद में तहसीलदार, सीएमओ, पटवारी और बीईओ जैसे अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

तहसीलवार कार्रवाई का विवरण
शिवपुरी तहसील
नायब तहसीलदार प्रतिभा पांडे: सीमांकन सेवा में देरी के लिए ₹3,750 का जुर्माना.
खनियाधाना के नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य, आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र में विलंब के लिए ₹3,000 का जुर्माना।
अछरौनी बीट के पटवारी गौरव पटेरिया: ₹1,500 का जुर्माना।

पिछोर तहसील
जुगीपुरा के पटवारी शैलेंद्र सिंह चंदेल: सीमांकन में देरी के लिए अधिकतम ₹5,000 का जुर्माना।

सतनवाड़ा तहसील
6 पटवारियों पर: कुल ₹2,250 का जुर्माना।

नगर परिषद रन्नौद
सीएमओ मयूर वाहरे: ₹250 का जुर्माना.

कोलारस
प्रभारी तहसीलदार सचिन भार्गव: ₹2,500 का जुर्माना.
बीईओ कोलारस राहुल भार्गव: "समाधान एक दिवस सेवा" में देरी के लिए ₹9,250 का जुर्माना.

बदरवास
प्रभारी तहसीलदार प्रदीप भार्गव: ₹2,250 का जुर्माना।
बीईओ बदरवास पीआर भगत: "समाधान एक दिवस सेवा" में देरी के लिए ₹1,250 का जुर्माना.

नगर परिषद पिछोर:
सीएमओ आनंद शर्मा: ₹2,000 का जुर्माना.