पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित भटनावर पंचायत के अंतर्गत आने वाले भटनावर में स्थित पशु औषधालय शोपीस बना हुआ है। इन औषधालय पर पशु चिकित्सक के नहीं रहने से पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
?जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पोहरी के अंतर्गत आने वाले भटनावर के पशु औषधालय पर पशु चिकित्सक निवास नही करता है पशु औषधालय पर चिकित्सक के न मिलने से क्षेत्र के ग्राम मेहरा सहित ऐसवाया नानौरा रामपुरा धमोरा जरियाखेडा दुलारा नोन्हेटा आमतला माल बर्वे डाक बर्वे सहित अन्य ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भटनावर का ये पशु औषधालय भगवान के भरोसे चल रहा है वही पशु चिकित्सक के न रहने से पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक बबलू धाकड़, शिवचरण यादव, बृजेश शर्मा, जगदीश धाकड मुरालीलाल वर्मा, रामनिवास शर्मा, संतोष यादव, रमेश जाटव सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भटनावर का यह औषधालय भगवान भरोसे चल रहा है। यहां चिकित्सक कभी मौजूद नहीं रहते जिसके कारण बीमार पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस औषधालय क्षेत्र में आने वाली दवाइयां टेरामाइसिन के इंजेक्यान, फिनाइल की गोली, पशुओं का खिलाए जाने वाला बत्तीसा, तारपीन का तेल, खुजली की दवा, दर्द की दवा, मल्लम-पट्टी, हाथ धोने का साबुन सहित अन्य दवा उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र । क्षेत्र के पशुपालकों के कलेक्टर शिवपुरी व पोहरी एसडीएम सहित क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह से मांग की है, वे पशु औषधालय पर अन्य चिकित्सक को यहां पदस्थ किया जा सके ताकि किसानों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।