BMO करैरा बिना अनुमति के कार्यकर्ता के घर में घुस गए और वीडियो बना लिया:जांच शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी करैरा की आशा कार्यकर्ताओं ने बीएमओ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने सहित उनका अपमान करने के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सहित सीएमएचओ को मामले की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

आशा कार्यकर्ता सुमन वंशकार व राजकुमारी लोधी के अनुसार 18 जुलाई को बीएमओ ने उन्हें 19 जुलाई की मीटिंग के लिए सूचित किया। सुमन के अनुसार, उसके हाथ में चोट लगी थी, इस पर बीएमओ ने अपमानजनक ढंग से तंज कसते हुए सभी के सामने उनकी बेइज्जती की। विरोध करने पर उन्हें मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया।


राजकुमारी लोधी ने खुलासा किया कि बीएमओ बार-बार उनसे उप-स्वास्थ्य केंद्र के एग्रीमेंट की मांग करते हैं, जबकि यह उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता। इसके बावजूद, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।  राजकुमारी ने बताया कि बीएमओ ने उनके घर में बिना अनुमति प्रवेश कर मोबाइल से वीडियो बनाया और एफआईआर की धमकी दी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पति द्वारा संचालित उप-स्वास्थ्य केंद्र है। का किराया पिछले दो वर्षों से ग्वालियर के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय द्वारा भुगतान किया जाता है, जो जिला प्रशासन के आदेशानुसार है। फिर भी, बीएमओ द्वारा अनावश्यक दबाव बनाया जाता है।

सुमन और राजकुमारी ने बताया कि बीएमओ ने सीएमएचओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी प्रशासनिक पत्रों का भी अपमान किया। शिकायतकर्ताओं को लगातार धमकियां दी जाती हैं, जिसमें थाने में शिकायत दर्ज कराने और नौकरी से हटाने की चेतावनी शामिल है। इन कृत्यों से दोनों आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है
आशा कार्यकर्ता द्वारा मीटिंग में हुई बातचीत को गलत समझ लिया है। इसके अलावा वह अपने मकान में संचालित स्वास्थ्य केंद्र का किराया निकलवाने के के लिए दबाव बनाने यह शिकायत दर्ज कराई गई है। पूरी शिकायत झूठी और निराधार है।
डा रोहित भदकारिया, बीएमओ करैरा।

शिकायत हुई है, उक्त शिकायत की जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा शिकायतकर्ता से भी शिकायत के तथ्य और कोई सबूत हैं तो वह मांगे जाएंगे। इसके अलावा बीएमओ का पक्ष भी जानेंगे। मामले में जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ संजय ऋषीश्वर, सीएमएचओ