गैस लीकेज से भडकी आग ने 2 मंजिल मकान को कर दिया राख

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे के बदरखा गांव में गैस लीकेज से आग भड़क गई। घर में रखा गृहस्थी का सामान सहित दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। आगजनी की सूचना के दो घंटे बाद दमकल पहुंची, तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बदरखा में महेश लोधी के मकान में बुधवार की शाम 4 बजे गैस लीकेज की वजह से आग भड़क उठी। आग पूरे कमरों में फैल गई। घर में रखा खाने पीने का सामान, बर्तन, कपड़े, फ्रिज, कूलर, अलमारी, अनाज तक जल गया। दो मंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद परिवार को कोई भी सदस्य अंदर नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। वहीं सूचना पर दमकल शाम 6 बजे पहुंची, तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। सूचना पर पटवारी ने आग  आकर पंचनामा बनाया है। आगजनी में 3 से 4 लाख रु. के नुकसान का आंकलन है।