जीत गई जिंदगी हार गया जलसैलाब, पीड़ा में मुस्कुराता चेहरा और सेना की सुंदरता - SHIVPURI

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लुकवासा स्थित अनंतपुर गांव में सिंध का पानी भर जाने से करीब 45 लोग फंस गए फंसे हुए लोगों में बच्चे महिलाएं और बुर्जुग भी थे। हालात यह थे की चारो ओर पानी ही पानी था। घरो में सिंध के पानी का प्रवेश हो चुका था। पल पल सिंध का पानी अपनी ऊंचाई बढ़ा रहा था पानी सबसे पहले घर में रखे राशन पर प्रहार करता है अनंतपुर गांव के जिन घरों में पानी घुस गया था उनका राशन खराब हो चुका था। लोग बचने के लिए छतो पर चढ गए। सिंध का जल का शोर तांडव गीत गा रहा था। ऐसे में इस जनसैलाब को पार करते सेना के जवान पहुंचे तो लोगों को लगा जैसे जवान के रूप में भगवान आ गए हो।

अनंतपुर गांव में फंसे 48 लोगों में शामिल बुजुर्ग तुलाराम का कहना था कि वह पानी में फंसे तो लगा कि धीरे धीरे पानी कम हो जाएगा,लेकिन पानी कम होने के जगह बढ़ता गया। सबसे पहले घर की चौखट को पानी लांघ गया तो हमने खाने पीने का सामान ऊंचाई वाली जगह पर शिफ्ट कर दिया। लेकिन यह जल प्रलय बढ़ती जा रही थी। धीरे धीरे पानी बढ़ता गया और हमारा घर डूबता गया। इस स्थिति में पूरा परिवार छत पर खडा हो गया। रात काली थी आसमान से पानी भी वर्ष रहा था। धरती पर चारों ओर पानी ही पानी था। आसमान भी पानी बर्ष रहा था।

काली रात को जागते हुए काट दिया। छोटे छोटे बच्चे साथ में थे समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है। खाने पीने का कुछ नही था बारिश का  पानी पीकर काम चलना पडा। सिर्फ मन में यही चल रहा था कि अगर पानी और बढ़ गया मकान तो लगभग पूरा डूब चुका है अब छत पर भी पानी आ गया तो हम कहां जाऐगे। आज पूरे परिवार की जल समाधि बन जाऐगी।

तुलाराम ने बताया कि मुझे मेरी जिंदगी की चिंता नहीं थी परिवार सहित इन बच्चो की चिंता अधिक थी,मैने तो सब कुछ देख लिया लेकिन उन्होंने कुछ नही देखा था। लग रहा था कि यह काली रात हमारी आज आखिरी रात होगी।  लेकिन जैसे ही सुबह हुई और सेना की जवान नाव लेकर पहुंचे तो लगा जवान नही हमारे लिए भगवान है,हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था। सेना के जवानो ने हमें सुरक्षित बाहर निकाला।

बाढ़ में फसे लोगो को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है,लेकिन इन लोगों के घर अभी डूब में है और सिंध नदी कई घरों का सामान अपने साथ बहा ले गई अब इनके पास कुछ नहीं बचा है लेकिन यह सोचकर खुश है कि जिंदगी बच गई जल सैलाब हार गया। जब सेना के जवान एक छोटी सी बच्ची को नाव से लेकर बहार निकले तो वह मुस्कुरा रही थी और मानो कह रही हो जिंदगी जीत गई हार गया जलसैलाब,यह फोटो सेना की सुंदरता पर चार चांद लगा रहा  है।