शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के रहने वाले दीपेश जैन की शादी पत्नी योगिता जैन से हुई। दीपेश का कहना है कि उसकी पत्नी युवक के साथ वीडियो कॉल पर बात करते पकड़ी गई थी। कुछ ही दिन बाद वह घर से सोने-चांदी के जेवरात और तीन लाख रुपए नकद लेकर चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी है। दीपेश ने इस पूरे मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
शादी के 5 महीने बाद पकड़ने का आरोप
दीपेश ने बताया कि उसका विवाह करीब पांच माह पूर्व महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली योगिता से हुआ था। यह विवाह शिवपुरी के बरसाना मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ था। इस विवाह की सिफारिश शिवपुरी निवासी उसके पिता के पुराने मित्र संदीप माहेश्वरी ने की थी। दीपेश के मुताबिक संदीप माहेश्वरी की पत्नी, योगिता की मौसी लगती है।
शादी के बाद से ही दीपेश को भ्रम में रखा गया। उसके अनुसार शादी के कई महीने बीत जाने के बावजूद वह अपनी पत्नी के साथ कभी भी उसकी ससुराल महाराष्ट्र के अमरावती नहीं गया। यहां तक कि योगिता के परिवार से भी वह ज्यादा परिचित नहीं हो पाया। दीपेश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी को मुकेश चौधरी नाम के युवक से वीडियो कॉल पर बात करते हुए पकड़ लिया था। जब उसने सवाल किया तो योगिता ने उस युवक को अपना भाई बताया, लेकिन बात करवाने से इनकार कर दी और उल्टा झगड़ा करने लगी। इसके बाद वह दीपेश और उसके परिवार को दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगी।
6 जुलाई को योगिता अपने साथ आई दो महिला माया पाराशर निवासी पोहरी और बबीता रावत निवासी बेलगढ़ा, ग्वालियर के साथ यह कहकर चली गई कि वह अगले दिन लौट आएगी। दीपेश ने बताया कि जिन महिलाओं को योगिता ने अपनी मौसी बताया, उनसे वह पहली बार मिला था और वह महिला उनकी शादी में भी मौजूद नहीं थी। योगिता के वापस नहीं आने पर दीपेश ने खोजबीन शुरू की, तो घर से जेवरात सोने की अंगूठियां, हार, मंगलसूत्र, बालियां, पायल आदि और नगद 3 लाख रुपए गायब मिले।
दीपेश का दावा है कि योगिता वीडियो कॉलिंग करने वाले राजस्थान के जोधपुर के चंद्ररथ नामक युवक के साथ चली गई है और वही उसके गहने और रुपए लेकर फरार हुई है। दीपेश ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि उसे न्याय और राहत मिल सके।
इस मामले में देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि दीपेश जैन ने उसकी पत्नी की सिर्फ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि योगिता अपने मायके में है और अस्पताल में भर्ती है। पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दीपेश को उसकी पत्नी मायके में है यह बात बता दी थी। लेकिन आज दीपेश अलग प्रकार का आवेदन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा, उक्त मामले की भी पड़ताल की जाएगी।