SHIVPURI NEWS - नाइट बॉक पर निकल मिस्टर मगरमच्छ, वन विभाग ने जब्त कर लिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की सड़कों पर मगरमच्छ का विचरण करते हुए देखा जा सकता है। मानसून काल में मगरमच्छ के सडक पर भ्रमण करने की घटनाओं मे इजाफा हो जाता है। इसी क्रम में बीते रोज शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित गणेश कॉलोनी में बुधवार की रात सडक पर एक 5 फुट लंबा मगरमच्छ भ्रमण करता हुआ दिखाई दिया। मिस्टर मगरमच्छ की नाइट वॉक की सूचना वन विभाग ने मगरमच्छ को जब्त कर लिया।

गणेश कॉलोनी निवासी विजय राय ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब वो बाहर निकले तो उन्होंने कॉलोनी के सड़क पर एक मगरमच्छ को घूमते हुए देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी। जानकारी मिलते ही विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल नरवरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ नाली में छिप गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम ने बाहर निकालकर पकड़ लिया।

'नाले के सहारे कॉलोनी तक पहुंचा होगा'
कॉलोनीवासी विजय राय का कहना है कि गणेश कॉलोनी के आसपास न तो कोई बड़ा नाला है और न ही तालाब, जिससे मगरमच्छ के आने की संभावना हो। ये मगरमच्छ कई किलोमीटर का सफर तय कर किसी नाले के सहारे यहां तक पहुंचा होगा।

पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में दिखे हैं मगरमच्छ
गौरतलब है कि हर साल बारिश के मौसम में चांदपाठा झील से मगरमच्छ निकलकर नालों के जरिए शहर में घुस आते हैं। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में मगरमच्छ देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।