SHIVPURI जिले में 28 हजार टन खाद उपलब्ध,आज रेंक पहुची रेलवे स्टेशन पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खरीफ सीजन के दौरान कृषकों को खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में खाद वितरण एवं भंडारण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में जिले में कुल 27 हजार 959 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

इसमें 5 हजार 805 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 14 मीट्रिक टन डीएपी, 4 हजार 257 मीट्रिक टन एनपीके, 16 हजार 433 मैट्रिक टन एसएसपी तथा 450 मीट्रिक टन एमओपी का भंडारण है। जिले में खरीफ सीजन 1 अप्रैल से आज दिनांक तक कुल 40 हजार 173 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। जिसमें 13851 मै. टन यूरिया, 9936 मै. टन डीएपी, 6032 में. टन एनपीके, 10060 मै. टन एसएसपी, एवं 294 मै. टन एमओपी है।

आज 10 जुलाई को एनएफएल कंपनी की यूरिया की रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर पहुँची है, जिससे जिले को 1 हजार 383 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। जिसमें मार्कफेड को 350 मै. टन, 22 सहकारी समितियों को 550 मै.टन, एमपी एग्रो को 50 मै. टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 433 मै.टन यूरिया प्राप्त होगा।

कृषि विभाग द्वारा कृषकों को सलाह दी गई है कि वे डीएपी उपलब्ध न होने की स्थिति में एनपीके 12:32:16, 16:16:16, 20:20:0:13 अथवा सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया जैसे वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं। सिंगल सुपर फास्फेट में फास्फोरस, सल्फर, कैल्शियम तथा सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक और बोरोन भी पाए जाते हैं, जो फसलों के समुचित विकास हेतु लाभकारी होते हैं।

सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि वह खाद के लिए जिला स्तर पर न आकर संबंधित तहसील, निकटतम सोसायटी या निजी विक्रय केंद्रों से ही खाद प्राप्त करें। जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सहकारी केंद्रों पर भंडारित है। किसान भाई आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर सकते है।