करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा अमोला थाना थाना सीमा पर कंथारिया पेट्रोल पंप के पास NH 27 पर एक ट्रक ने स्कूल जा रही थी स्टूडेंट को रौंद दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट को आज के स्कूल के अवकाश की जानकारी नहीं मिल पाई थी इस कारण वह अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी।
जानकारी के अनुसार 12 साल की मधु लोधी पिता बल्ली लोधी सिरसौद गांव की रहने वाली थी। वो गुरुवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। मधु आमतौर पर पगडंडी के रास्ते से स्कूल जाती थी। लेकिन बारिश के कारण रास्ता खराब होने की वजह से वो मुख्य सड़क से जा रही थी। इसी दौरान शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।