शिवपुरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पैसा जमा होने के बावजूद खाताधारकों को जरूरत पर भी रकम नहीं मिल रही। ऐसा ही एक मामला नरवर से सामने आया है, जहां एक गरीब किसान अपनी पत्नी के इलाज के लिए बैंक और अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर है।
करैरा तहसील के ग्राम जरावन निवासी किसान बद्री प्रसाद बघेल ने सोमवार को जिला कलेक्टर को आवेदन देकर मदद मांगी। उन्होंने बताया कि उनका खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा नरवर में है, जिसमें लगभग 4 लाख रुपए जमा हैं। लेकिन जब भी वे बैंक से पैसे निकालने जाते हैं, उन्हें सिर्फ 2 हजार रुपए ही दिए जाते हैं।
पत्नी का झांसी में इलाज, पैसे के अभाव में रुका उपचार
बद्री प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी अजब बघेल को गंभीर बच्चा दानी की बीमारी है। उनका इलाज झांसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें तत्काल बड़ी राशि की जरूरत है। लेकिन बैंक से रकम नहीं मिल पाने के कारण इलाज अधर में अटका है।