SHIVPURI NEWS - जाति विवाद में दुल्हन ने छोड दिया था खाना पीना, 24 घंटे में टूटी करैरा की युवती की शादी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के करैरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 24 घंटे ही चली,जाति विवाद में यह शादी वर और वधु पक्ष की रजामंदी में आपसी सहमति से तोड़ लिया गया है। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवती के भाई से विवाद के बाद युवती ने खाने पीने का त्याग कर दिया था। यह शादी मंदिर में की गई थी।

झांसी के थाना रक्सा के ग्राम बसाई निवासी सगुन सिंह राजपूत ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि उनके 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र की शादी के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा निवासी एक युवक अपनी बहन का रिश्ता लेकर आया था। उसने अपने को लोधी समाज का बताया, जिसके बाद दोनों परिवारों में शादी की सहमति बनी।

बताया गया कि युवती के भाई ने 20 हजार रुपए मांगे थे, जो उन्होंने दे दिए थे। इसके बाद मंदिर में दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद युवती का भाई 50 हजार रुपए और मांगने लगा। रुपए देने से मना करने पर शराब पीकर घर आया और झगड़ा करते हुए अपनी जाति दूसरी बताई।

इस धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया तो दोनों रिश्ता तोड़ने पर राजी हो गए और एक दिन में ही शादी टूट भी गई। रक्सा थाना अध्यक्ष राहुल सिंह राठौर ने बताया कि दोनों पक्ष रिश्ता तोड़ने को लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने न्यायालय में वाद दाखिल करने को कहा था। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और अपने-अपने घर चले गए।

दुल्हन ने खाना-पीना छोड़ दिया था

युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी तय करते समय युवती का भाई खुद को लोधी जाति का बता रहा था। जब आधार कार्ड मांगा तो बोला कि खो गया है। उसका भरोसा कर लिया। शादी 27 जून को रक्सा के बड़ी माता मंदिर पर हुई। यहां धर्मेंद्र और युवती ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई थी। सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी की गई थी।विवाद के बाद दुल्हन ने खाना-पीना छोड़ दिया था, 28 जून को परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। आपसी समझौते के बाद दुल्हन अपने भाई के साथ चली गई।