शिवपुरी। शिवपुरी शहर का प्रसिद्ध स्कूल बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा-परिणाम हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट रहा। इस सत्र में हायर सेकेंडरी में कुल 75 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 65 विद्यार्थियों 60% से अंक प्राप्त किए। जिले की टॉप टेन सूची में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वाणिज्य समूह की हर्षिता भदौरिया ने 96% अंक गणित समूह के हिमानी मित्तल ने 95% और फरहान अहमद खान ने 94.6% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वही हाई स्कूल में 106 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 72 विद्यार्थियों ने 60% से 90% के बीच अंक प्राप्त किए और 13 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। कुछ छात्रों में state मेरिट 1 या 2 नंबर से छूट जाने से निराशा नजर आयी. इस अवसर पर संस्था संचालिका महोदया श्रीमती बिंदु छिब्बर, प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय, उपप्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।