SHIVPURI TOP 10 LIST: IPS स्कूल का स्टूडेंट नंबर वन, पढिए पूरी जानकारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल का बीते 10वीं और 12वीं क्लास का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। इस रिजल्ट में शिवपुरी जिले के बच्चों ने प्रदेश की टॉप सूची मे 8 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। शिवपुरी जिले की टॉप सूची में आए बच्चे भी 1 नंबर से प्रदेश की टॉप सूची में स्थान नहीं रख सके है।

जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड़ का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हाईस्कूल में जिला उत्कृष्ट विद्यालय की पुष्पा यादव, समर्थ शर्मा रंगढ़ रेनबो स्कूल, कन्या उमावि पुरानी शिवपुरी की भूमि नामदेव व आईपीएस स्कूल झींगुरा के अर्जुन कुशवाह 490 अंक प्राप्त कर जिले में टॉपर रहे। वहीं चाणक्य एकेडमी स्कूल की अंकित मीणा व रंगढ़ रेनबो की ऋतुंशा लोधी ने 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।

महाराणा प्रताप स्कूल शिवपुरी की प्रियंका दांगी, सरस्वती विद्या मंदिर पिछोर की अनुष्का श्रीवास्तव, जीसी मेमोरियल परीक्षा की कृष्णा नामदेव, निवेदिता जैन यंग स्कॉलर एकेडमी खनियाधाना व पीएमआर स्कूल मगरौनी के शिवांश मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं में गणित संकाय में शासकीय कन्या उमावि पिछोर की कनुप्रिया शर्मा 477 अंक हासिल कर जिले में प्रथम तो बाल शिक्षा निकेतन की हिमानी मित्तल व शीतला स्कूल नरवर के शैलेंद्र सिंह वैस 475 अंकों के साथ द्वितीय व फरहान अहमद खान बाल शिक्षा निकेतन 473 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

कला संकाय में शासकीय उमावि धोलागढ़ की मानसी तिवारी 473 अंकों के साथ प्रथम व शास उमावि बदरवास के रोशन कुशवाह 470 द्वितीय स्थान पर रहे जबकि वाणिज्य संकाय में बाल शिक्षा निकेतन की हर्षिता भदौरिया ने 480 अंकों के साथ प्रथम स्थान तो जिला उत्कृष्ट विद्यालय के रोशन कुशवाह ने 471 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा कृषि संकाय में ज्ञान प्रभात स्कूल मनियर के दीपक राठौर ने 472 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम तो होम साइंस में कन्या पिछोर की सीमा लोधी 453 अंकों के साथ जिले में अव्वल रही।