SHIVPURI NEWS - भाजपा की तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ता के हाथों में लहराते दिखी शराब की बोतल

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील अन्तर्गत आने वाले थाना मायापुर क्षेत्र में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई,रैली के दौरान बड़े से बड़े नामी नेता रैली में मौजूद रहे,लेकिन रैली में मौजूद एक ऐसा व्यक्ति जो अपने हाथों में शराब की बोतल थाम कर पीते हुए सिगरेट के साथ में भारत माता की जय बोलते हुए जा रहा था। लेकिन उस व्यक्ति पर किसी भी नेता की नजर नहीं पहुंच,वहीं आपको बता दें कि उस व्यक्ति की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आज 22 मई गुरुवार को खनियाधाना तहसील अन्तर्गत आने वाले मायापुर में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार मुहासा के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली जाती हैं जिसमें सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, पिछोर विधायक पुत्र राकेश लोधी तक शामिल हुए उनकी आंखों के सामने तिरंगा यात्रा में एक कार्यकर्ता के हाथो मे मदिरा की बोतल भी,यह व्यक्ति बीच रैली में एक युवक अपने हाथों में शराब की बोतल थामकर और सिगरेट पीते हुए वहां से निकल रहा हैं और उस व्यक्ति पर हर व्यक्ति की नजर होते हुए भी उसे नजर अंदाज कर दिया जाता हैं।

ऐसा कौन था वह व्यक्ति
वहीं आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा में जो व्यक्ति इस प्रकार की हरकत कर रहा था, उसको किसी नेता ने देखा तक नहीं,और उस व्यक्ति की वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो जाती हैं ऐसा कैसे हो सकता हैं कि उस पर किसी की नजर ना पड़ी हो और उसकी वीडियों मोबाइल के कैमरे में कैद होकर वायरल हो रही हो,भाजपा कार्यकर्ताओ से यह बड़ा सवाल उठता हैं कि ऐसा कौन था वह व्यक्ति तो तिरंगा यात्रा का इतना अपमान करते हुए शराब पीते हुए रैली में शामिल हुआ।

तिरंगा यात्रा का इतना बड़ा अपमान
वहीं हमारी देशी की वीर बहनों और सैनिकों का इतना अपमान की आज हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के एवज में यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं जिससे हमारे देश की विजय की लहर अन्य देशों में दिखाई दें,भारत सरकार हमारे देश के लिए कितना कुछ करती हैं,लेकिन कुछ भाजपा के कार्यकर्ता सब की धूमिल कर देते है।

इनका कहना हैं
आपके द्वारा यह मामला मेरी संज्ञान में आया है यह जो भी व्यक्ति हैं उस पर कार्यवाही करवाई जायेगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष  मायापुर