SHIVPURI NEWS - मां की मौत को लेकर 6 साल के बेटे का आरोप, मेरी मां को जहर खिला खिला कर मार डाला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के ग्राम बेदमड में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं वहीं बताया जा रहा हैं कि गुरुवार की सुबह परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे,उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं बता दें कि मृतका के 6 वर्षीय बेटे का आरोप हैं कि उसके ताऊ और ताई ने पहले उसकी मां के साथ मारपीट की,इसके बाद उन्होंने मां को जबरन जहर की गोलियां खिलाई।

जानकारी के अनुसार मृतका के भाई नीरज लोधी ने बताया कि ससुराल पक्ष पैसों के लिए उनकी बहन रामदेवी लोधी निवासी ग्राम बेदमड को प्रताड़ित करता था। रामदेवी की शादी 8 साल पहले चंद्रभान लोधी से हुई थी। गुरुवार सुबह उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। ससुराल पक्ष ने शुरुआत में यह कहा था कि उसने जहरीली गोली खाई है। मृतका के मायके वालों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। रन्नौद थाना पुलिस बच्चे के बयान और परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है।

विवाहिता की संदिग्ध मौत, मर्ग कायम—
वहीं नवविवाहिता की मौत का एक और मामला सामने आया है। कोलारस थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका छोटी यादव पत्नी लाखन यादव को बुधवार रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसकी नाक से खून आने लगा। परिजन उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मारपीट के आरोप—
इधर, विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।