SHIVPURI NEWS - शहर से सटे इन होटलो पर फैमिली रेस्टोरेंट पर खुलेआम शराब, इसलिए बढ़ रही है घटनाए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर में पुलिस प्रशासन का खौफ लगातार खत्म होता जा रहा है कहीं भी कभी भी 2 से 4 लोग मिलकर मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं,कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिनमें इन दबंगों के द्वारा खाकी वर्दी को ही निशाना बना लेते हैं। ऐसी घटनाएं आये दिन शहर में देखने को मिल रही हैं जहां ऐसे दबंगों के द्वारा जानबूझकर अकेले व्यक्ति को देख मारपीट कर देते हैं जिनकी कुछ लोग वीडियो बना लेते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं ऐसे लोगों के अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका हैं जिसका मुख्य कारण हैं बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार,ऐसे लोगों को कहना होता है कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी,क्योंकि हमारे पास पैसा और पावर दोनों हैं। तथा थाने पर कुछ ले देकर सेटल कर लेंगे।

जानकारी के अनुसार निवासी तुलसी नगर शिवपुरी का रहने वाला चम्पा राठौर नामक युवक कल रात को शिवपुरी शहर में स्थित हवाई पट्टी पर स्थित माधव नामक होटल पर बैठकर आराम से खाना खा रहा था वहीं अजय ठाकुर,मोहित ठाकुर,रितिक कुशवाह,आनंद रावत निवासी गोशाला शिवपुरी के द्वारा चंपा राठौर को जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौच करने लगे,जिसका विरोध चंपा राठौर ने किया,

लेकिन चारों आरोपियों द्वारा चंपा राठौर के साथ मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। देहात थाना पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

ढाबों पर अवैध रूप से बिठालकर कराया जाता है मदिरापान
झगड़ों की असली वजह,शहर में अवैध तरीके से संचालित ढाबों पर लोगों को बिठालकर शराब पिलाई जा रही हैं,इसी वजह से लोगों में झगड़ा होता हैं। लोग अपनी दबंगई दिखाकर लोगों के साथ मारपीट कर देते हैं, और ऐसी होती हुई घटनाओं को देखकर,लोग और ज्यादा अग्रसित होते हैं ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए,शिवपुरी शहर में कुछ ढाबे तो ऐसे भी संचालित हैं जो नाही सिर्फ बिठालकर लोगों को मदिरा-पान कराते हैं,बल्कि उन्हीं ढाबों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री भी की जाती हैं और यह ढाबे रात भर इन मदिरा प्रेमियों को मदिरा पान कराने के लिए तत्पर रहता हैं।

कुछ ढाबे ऐसे
शिवपुरी शहर में हवाई पट्टी के सामने स्थित माधव होटल पर आधी रात तक शराब प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है होटल संचालक द्वारा दुकानों में और दुकानों के पीछे पड़ी खाली जगह में बिठालकर,इन मदिरा-प्रेमियों का सत्कार किया जाता हैं,लेकिन पुलिस प्रशासन की मजाल नहीं की,इस पर रोक लगा सकें।

गुना बाईपास के आगे सांचालिक सूर्या होटल नाम से संचालित ढाबा भी मदिरा—प्रेमियों के स्वागत सत्कार के लिए दिन-रात खुला रहता हैं यहां पर ना सिर्फ बिठालकर मदिरा—पान कराया जाता हैं,बल्कि पीने के लिए अवैध रूप से शराब भी यहां पर होटल मालिक द्वारा आसानी से उपलब्ध करा दी जाती हैं।

पोहरी बस स्टैंड के पीछे इटमा रोड पर भी नवीन होटल नाम से एक होटल संचालित हैं जहां पर भी सुरा प्रेमियों के लिए बैठने के साथ-साथ अवैध रूप से शराब की भी बिक्री की जाती हैं।

शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ढाबा ऐसा भी हैं जो नोनवेज फैमिली रेस्टोरेंट के नाम से संचालित तो हैं,लेकिन वहां पर शाम होते ही सुरा प्रेमियों को जमावड़ा लगने लगता हैं जिस कारण वहां से निकलने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं को इस प्रकार के अपवाद का सामना करना पड़ता हैं,पुलिस प्रशासन की नजरों में होने के बावजूद भी ऐसे होटल संचालकों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं।

इस ओर ना पुलिस का ध्यान,ना आबकारी विभाग कर रहा कार्यवाही
इस प्रकार से अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे संचालित ढाबों पर ना ही पुलिस प्रशासन का जोर चल पा रहा हैं जो ऐसे ढाबों पर अवैध रूप से बिठालकर मदिरा-पान कराते हैं और ना ही इस ओर आबकारी विभाग का ध्यान जाता हैं,जो ऐसे अवैध रूप से शराब की ब्रिकी कर रहे संचालित ढाबों पर कार्यवाही कर सकें। ऐसे मामलों में जब आबकारी विभाग से कार्यवाही के लिए संपर्क किया जाता हैं तब आबकारी अधिकारी द्वारा ना ही फोन रिसीव किया जाता हैं और यदि फोन रिसीव कर भी लिया जाता हैं तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता हैं।

आबकारी अधिकारी ठेकेदार की खा रहे मिठाई या कर रहे पार्टनरशिप
वहीं अगर हम आबकारी विभाग की बात करें तो शहर में इतनी घटनाएं घटित होती हैं और उन ढाबा संचालकों के द्वारा आबकारी विभाग की नाक के नीचे अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती हैं उसके वाबजूद भी आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में सक्षम क्यों नहीं हैं क्या इसका कारण ठेकेदार द्वारा खिलाई जा रही मिठाई हैं। या आबकारी अधिकारी भी ठेकेदारों के कहीं पार्टनर तो नहीं बन गये। क्योंकि ऐसे ढाबों पर कार्यवाही ना होने का कारण को यहीं हो सकता हैं।

इनका कहना हैं
कि माधव हवाई पट्टी के सामने माधव होटल पर लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी,जिसमें चम्पा राठौर नामक व्यक्ति से कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी जिसमें मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव