नरेन्द्र जैन @ खनियाधाना। इस कलयुग में लोग भगवान को भी नहीं छोड़ रहे,सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग सोशल भगवान के लिए अपशब्द तक बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं एक ऐसा ही मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम छोटी बामौर से प्रकाश में आया है। युवक द्वारा अपनी सोशल मीडिया साइट पर अपनी आईडी से एक वीडियो पोस्ट की हैं जिसमें वह व्यक्ति हमारे आराध्य देव भगवान श्रीराम के बारे में गलत ढंग से प्रस्तुत करते हुए अर्मायादित भाषा का उपयोग करते हुए नजर आ रहा हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी छोटी बामोर थाना खनियाधाना का रहने वाला एक नाबालिग युवक अपनी सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान श्रीराम को अपशब्द बोलते नजर आ रहा है युवक वीडियो में बोल रहा हैं कि भाईयों को जय भीम बोलते हुए भगवान श्रीराम को अश्लील गालियां देते हुए नजर आ रहा है इसके साथ ही युवक बोल रहा हैं कि जो वीडियो पर जय श्री राम बोले उसका गाली दे रहा हैं। वहीं युवक कह रहा हैं कि मेरा कोई क्या कुछ बिगाड़ेगा,किसी में हिम्मत हो तो मुझे पकड़कर दिखा दो में तो ऐसे ही श्रीराम को गालियां दूंगा। कह रहा हैं कि हम तो जाटव है और जो पीठ-पीछे बुराई कर रहे हैं उनको भी अश्लील गालियां दे रहा है कह रहा हैं कि मेरा वीडियो पर मोबाइल नंबर है हिम्मत हो तो मुझे पकड़कर दिखाओ।
चप्पलों से मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं आपको बता दें कि युवक की दूसरी वीडियो भी उसकी सोशल अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं उसमें युवक श्रीराम और सभी श्री राम भक्तों से माफी मांगते हुए नजर आ रहा हैं,इसके साथ ही युवक की उसके पिता ने चप्पलों से मारपीट भी की हैं जिसका भी सोशल पर वायरल हो रहा हैं। वहीं इस प्रकार की वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग गुस्से से भरे हुए बैठे हैं। इस प्रकार प्रभू को अपमानित किया जा रहा है इस संसार का क्या होगा,ऐसे लोगों को कौन बचाएगा प्रभु से।
इनका कहना है
हमारे संज्ञान में हैं यह मामला उस लड़के के पिता ने उसकी चप्पलों से मारपीट की हैं और लड़का वीडियो में माफी भी मांग रहा हैं,अभी लड़का फरार हैं,जैसे ही हमारी पकड़ में आएगा उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा