शिवपुरी। शिवपुरी शहर में लगने वाले सिद्धेश्वर मेला ठेकेदार की गलती के कारण एक माह बाद शुरू हो रहा है। मेले का टेंडर तो एक माह से अधिक समय पहले ही हो गया था, लेकिन वर्क ऑर्डर न होने के फेर में मेला पूरी तरह से नहीं लग पा रहा था। इसमें ठेकेदार ने भी नियम के मुताबिक ठेके की आधी राशि जमा नहीं की थी, इस कारण से वर्क ऑर्डर रुका हुआ था। अब राशि जमा होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो गया है और मेला गुरुवार से शुरू हो गया। कुल मिलाकर नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार की मनमानी के फेर में यह मेला एक माह लेट हो गया।
शहा सिद्धेश्वर मंदिर मैदान में यह प्राचीन मेला 50 सालों से लगातार लगता आ रहा है। हर साल यह मेला अप्रैल माह के शुरुआत में ही लग जाता है और इसका भूमिपूजन महाशिवरात्रि के दिन होता था। पर इस बार न तो इस मेले का भूमिपूजन शिवरात्रि को हुआ और जैसे तैसे मार्च के आखिरी माह में मेला लगने का टेंडर 61 लाख 11 हजार रुपए में ग्वालियर के ठेकेदार को हुआ, लेकिन फिर मेला लगने के लिए जो मैदान मंदिर ट्रस्ट का है।
उस जगह का किराए को लेकर नगर पालिका परिषद व मंदिर ट्रस्ट के बीच कई दिनों तक विवाद की स्थिति बनी रही। बमुश्किल कलेक्टर के दखल के बाद नगर पालिका ने मंदिर ट्रस्ट के खाते में 10 लाख रुपए जमा किए, तब जाकर मामला सुझला। इसके बाद ठेकेदार ने राशि जमा नहीं की, जिससे वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ और मेला फिर अधर में लटक गया। बड़ी मुश्किल से ठेकेदार ने बुधवार को नगर पालिका में जब आधी राशि जमा की, तब जाकर वर्क ऑर्डर जारी हुआ और अब मेले में लाइट लगने के बाद मेला शुरू हुआ है।
दस्तावेजों में 26 अप्रैल से शुरू है मेला
मेला लगने की तिथि दस्तावेजों में 26 अप्रैल से शुरू है और 10 जून को 45 दिन की अवधि समाप्त हो जाएगी। जबकि मेला 8 मई से शुरू हुआ है, ऐसे में 45 दिन का समय कैसे निर्धारित होगा, यह नगर पालिका प्रबंधन की जाने। चूंकि ठेकेदार ने भी मेले का ठेका पिछले साल की तुलना में दो गुना कीमत में लिया है, ऐसे में विधिवत रूप से मेले का संचालन कैसे होगा, यह आने वाला समय ही बता पाएगा।
पिछली बार की तुलना में कम आई दुकाने व झूले
हर साल मेला जब सही समय पर शुरू होता था तो मेले में कई दुकानें व आकर्षक झूले आते थे, लेकिन इस बार यह मेला एक माह देरी से शुरू हुआ है तो ऐसे में मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार दूसरे शहरों में लगने वाले मेले में दुकान लगाने के लिए चले गए और जो झूले हर बार आते थे, वह सभी झूले भी इस बार मेले में नहीं आए है। ऐसे में मेले का जो लोगों के लिए रोमांच है, वह भी लोगों में दिखाई नहीं दे रहा। इस समय मौसम भी खराब चल रहा है, जिसमें आए दिन तेज आंधी व बारिश हो रही है, इससे भी मेला संचालन में व्यवधान हो रहा है।
इनका कहना हैं
हर साल अप्रेल माह में ही मेला शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार मई माह का महीना शुरू हो गया है, इसके बाद भी मेला पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है। हमारे कई रिश्तेदार शिवपुरी में मेला देखने आते हैं। वह भी बार-बार मेले के संबंध में पूछ रहे हैं।
रविकांत मौर्य, स्थानीय रहवासी
यह बोले जिम्मेदार
ठेकेदार ने बुधवार को ही टेंडर की आधी राशि जमा की है। तब जाकर हमने वर्क ऑर्डर जारी किया है। अब मेला विधिवत रूप से संचालित होगा। थोड़ी रूकावट के कारण इस बार मेला लेट हो गया।
इशांक धाकड़, सीएमओ, शिवपुरी।