Shivpuri News: मिलन मोबाइल शॉप से जुड़े साइबर फ्रॉड वाले मोबाइल के तार, पुलिस की पूछताछ जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए एक साइबर फ्रॉड की जांच के तार शिवपुरी के मिलन मोबाइल से जुड़ गए है। मिलन मोबाइल के संचालक ने इस चोरी को मोबाइल को खरीदा और किसी ग्राहक के बेच दिया,मिलन मोबाइल ने द्वारा इस चोरी के बेच गए मोबाइल का बिल भी ग्राहक को दिया। जैसे ही इस मोबाइल को चालू किया गया वैसे ही इस मोबाइल को ट्रेस कर रही यूपी पुलिस शिवपुरी पहुंच गई। यह कार्रवाई एक क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से जुड़े मोबाइल फोन की ट्रैकिंग के आधार पर की गई है।

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों गाजियाबाद में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के साथ साइबर फ्रॉड की घटना हुई थी। जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का उपयोग कर लैपटॉप और महंगे मोबाइल फोन खरीदे थे। वारदात के बाद अपराधियों ने इन डिवाइसों को बाजार में ठिकाने लगा दिया। गाजियाबाद पुलिस ने जब मामले की एफआईआर दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की, तो खरीदे गए मोबाइल फोन की लोकेशन शिवपुरी में सक्रिय पाई गई।

ग्राहक से दुकान तक पहुंची पुलिस पुलिस ने लोकेशन का पीछा करते हुए शिवपुरी के एक स्थानीय ग्राहक को पकड़ा, जो उस चोरी के मोबाइल का उपयोग कर रहा था। पूछताछ में ग्राहक ने मोबाइल के वैध बिल पेश किए, जिससे खुलासा हुआ कि यह फोन माधव चौक स्थित मिलन मोबाइल से खरीदा गया था।

दुकान संचालक को नोटिस जब गाजियाबाद पुलिस मिलन मोबाइल पहुंची, तो वहां दुकान संचालक मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मौजूद कर्मचारियों से फोन की खरीद-फरोख्त के दस्तावेजों और पुराने रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने दुकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। दुकान संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द गाजियाबाद पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखें और यह बताएं कि चोरी का फोन उनकी दुकान तक कैसे पहुंचा।

पुलिस की चेतावनी इस घटना ने एक बार फिर मोबाइल दुकानदारों और ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है कि बिना पुख्ता दस्तावेजों और संदिग्ध स्रोतों से खरीदे गए फोन कानूनी मुसीबत का सबब बन सकते हैं। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस की टीम नोटिस तामील कराकर वापस लौट गई है।