शिवपुरी में मायके से लापता हुई 25 साल की विवाहिता

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा से एक 25 साल की विवाहिता लापता हो गई। पिता का कहना है कि बेटी ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन रास्ते से गायब हो गई। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना के ग्राम नया चौराहा निवासी मालती जाटव उम्र 25 साल पत्नी दिनेश जाटव अमोला थाने के सोन्हर गांव से लापता हो गई है। पिता दयालु जाटव ने अमोला थाने में लापता बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। दयालु जाटव का कहना है कि दिन में दामाद दिनेश बेटी मालती को छोड़कर चला गया था।

5 जनवरी को 10 बजे बेटी मालती ने ससुराल जाने की बात कही। बेटा विनय जाटव टैक्सी से मालती को सिलानगर तक छोड़ आया। लेकिन मालती न तो ससुराल पहुंची और न ही मायके लौटकर आई।