पिछोर। व्यापारी के प्राइवेट बैंक में चालू खाते से किसी ने 2.10 लाख रु. पार कर दिए हैं। चार दिन में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए खाते से राशि निकाली गई है। व्यापारी ने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो संदिग्ध लेनदेन का पता चला। पिछोर पुलिस थाना और बैंक प्रबंधक को आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग रखी है।
जानकारी के मुताबिक व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कठ्ठिल ने बताया कि उनकी फर्म कठ्ठिल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एचडीएफसी बैंक शाखा पिछोर में चालू खाता है। इस खाते से फर्जी तरीके से 2.10 लाख रु. निकल गए हैं। नरेंद्र कठ्ठिल ने जनवरी माह में बैंक की शाखा से स्टेटमेंट निकलवाया तो संदिग्ध लेनदेन का पता चला। 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के बीच कुल 2 लाख 10 हजार रु. खाते से गलत तरीके से निकले हैं।
व्यापारी नरेंद्र का दावा है कि उन्होंने खाते पर एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन सेवा भी सक्रिय नहीं कराई है, फिर भी धोखाधड़ी पूर्वक राशि निकल गई। व्यापारी ने बैंक प्रबंधन और पिछोर पुलिस थाने में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पिछोर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कठ्ठिल ने बताया कि उनकी फर्म कठ्ठिल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एचडीएफसी बैंक शाखा पिछोर में चालू खाता है। इस खाते से फर्जी तरीके से 2.10 लाख रु. निकल गए हैं। नरेंद्र कठ्ठिल ने जनवरी माह में बैंक की शाखा से स्टेटमेंट निकलवाया तो संदिग्ध लेनदेन का पता चला। 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के बीच कुल 2 लाख 10 हजार रु. खाते से गलत तरीके से निकले हैं।
व्यापारी नरेंद्र का दावा है कि उन्होंने खाते पर एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन सेवा भी सक्रिय नहीं कराई है, फिर भी धोखाधड़ी पूर्वक राशि निकल गई। व्यापारी ने बैंक प्रबंधन और पिछोर पुलिस थाने में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पिछोर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।