SHIVPURI NEWS - नौनपुरा घाटी के बाद पोहरी में बदमाशों का मूमेंट का बढ़ा खतरा, यात्रियों पर हमला

Bhopal Samachar

पप्पू सिठेले पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र से लगे शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर नौनपुरा घाटी के जंगलों में एक बार फिर आपराधिक तत्वों की दहशत देखने को मिल रही है। तीन दिन में लगातार दूसरी बार बदमाशों ने सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर वाहनों को रोकने का प्रयास किया और यात्रियों पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने न केवल वाहनों पर पथराव किया बल्कि लाठी-डंडों से मारपीट कर कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले।

इस घटना के बाद से यात्रियों में गहरी दहशत का माहौल है और लोग रात के समय इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे हैं। घटनाओं की यह श्रृंखला मंगलवार-बुधवार की रात से शुरू हुई थी, जब बदमाशों ने इसी तरह सड़क पर पत्थर रखकर वाहनों का रास्ता रोका और लूटपाट की कोशिश की। लगातार दूसरी वारदात के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये अज्ञात हमलावर कौन हैं? क्या चंबल के डकैत फिर से सक्रिय हो रहे हैं या फिर कोई नया गिरोह जंगलों में आतंक फैला रहा है?  वही पोहरी क्षेत्र में भी बदमाशों के मूवमेंट को लेकर पोहरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि अगर पुलिस की दबिश पड़ी तो निश्चित ही बदमाश पोहरी क्षेत्र के घने जंगल की तरफ रुक न कर जाए यह चिंता पोहरी के लोगो को सता रही है

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

घटना से दहशत में आए एक ग्रामीण रामनारायण शर्मा ने कहा— "रात के समय इस रास्ते से निकलना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। पिछले दो दिनों से हम सुन रहे हैं कि बदमाश पत्थर रखकर गाड़ियां रोक रहे हैं। अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बड़ी घटना हो सकती है।"

वहीं एक अन्य वाहन चालक विजय राठौर ने बताया— "हम नौनपुरा घाटी से लौट रहे थे तभी कुछ दूर खड़े लोगों ने हमें रुकने का इशारा किया। शक होने पर हमने गाड़ी तेज कर दी, तभी हमारे वाहन पर पथराव कर दिया गया। अगर हम रुक जाते तो शायद आज जिंदा नहीं होते।"

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले पर पोहरी थाना प्रभारी ने कहा— "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। यह लूटपाट की कोशिश है। जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।"

श्योपुर एस पी ने भी आश्वासन दिया— "लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर पेट्रोलिंग तेज की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।"

दहशत में यात्री

लगातार दो दिनों से हो रही इन वारदातों ने यात्रियों का विश्वास डगमगा दिया है। लोग मजबूरी में तो इस रास्ते से गुजर रहे हैं लेकिन उनमें भय साफ झलकता है। क्षेत्रवासी अब पुलिस से ठोस कार्रवाई और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।