शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने आज पोहरी पहुंची कांग्रेस के युवा नेता विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह की न्याय यात्रा में सैकड़ों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस सदस्यता मे सबसे अधिक चौंकाने वाली बात है कि पोहरी धाकड़ समाज के वोटरों पर भाजपा का कब्जा है और ऐसे में कांग्रेस की सदस्यता भाजपा को चौकाने वाली है। इस सदस्यता में धाकड़ समाज सहित अन्य लोगो ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के युवराज जयवर्धन सिंह राघोगढ़ विधायक की किसान न्याय यात्रा आज पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह का काफिला पोहरी पहुंचा। इस किसान न्याय यात्रा का जनमानस से जोशीला स्वागत किया। इस न्याययात्रा के दौरान पोहरी में धाकड़ समाज के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली,इस सदस्यता के कारण कांग्रेस नेता उत्साह से भरे हुए है।
इस किसान न्याययात्रा में बड़ी संख्या में सरपंच, पार्षद, पूर्व जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इससे भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। पोहरी क्षेत्र के सैकड़ों धाकड़ सामुदायिक के लोगों सहित पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने कांग्रेस की ली सदस्यता जिसमे ये प्रमुख नाम है
मोहर सिंह बाबू (व्यापारी),अनिल (पंच),हरपाल धाकड़,अनिल बगबासा,नरेश पटेल
कमलेश जी,वीरू जाटव,शिशुपाल,वासराम धाकड,सतीश रावत,दमा किशन बघेल,अखिलेश रावत,छोटू गोस्वामी,अवधेश धाकड़,संतोष बगबासा,भोले चकराना,पिंकी चौहान,धर्मवीर,मोनू वर्मा,लवकुश कायस्थ,दिलीप धाकड़,धारासिंह बगबास,राजेश बगबासा परिक भानगढ,मोहर सिंह (सरपंच, जिला अध्यक्ष),कुमेर सिंह परिहार (उपसरपंच, मारोरा अहीर,हरिबिलास (सरपंच) अनिल धाकड़ (टर्रा सरपंच) मान सिंह (आदिवासी सरपंच, मंडखेडा) कारू परिहार (सरपंच, नरैया खेड़ी),रघुबीर आदिवासी (पार्षद, सोनीपुरा पोहरी शिवराम (सरपंच, नदौरा),मोहन सिंह यादव (पूर्व सरपंच),संजय यादव (सरपंच, वमरा) सांवल दास शाक्य (सरपंच, मारोरा अहीर) जसवंत यादव (सरपंच, हरई) सत्यपाल (सरपंच, देवरी खुर्द),साहब सिंह (सरपंच, आँकर्सी और हंसराज सरपंच आदि शामिल हुए है।
नेताओं का कहना
विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि धाकड़ समाज और अन्य समुदायों का कांग्रेस में आना यह साबित करता है कि अब जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव चाहती है। यह न्याय यात्रा किसानों और जनता के हक की लड़ाई का प्रतीक है।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के युवराज जयवर्धन सिंह राघोगढ़ विधायक की किसान न्याय यात्रा आज पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह का काफिला पोहरी पहुंचा। इस किसान न्याय यात्रा का जनमानस से जोशीला स्वागत किया। इस न्याययात्रा के दौरान पोहरी में धाकड़ समाज के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली,इस सदस्यता के कारण कांग्रेस नेता उत्साह से भरे हुए है।
इस किसान न्याययात्रा में बड़ी संख्या में सरपंच, पार्षद, पूर्व जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इससे भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। पोहरी क्षेत्र के सैकड़ों धाकड़ सामुदायिक के लोगों सहित पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने कांग्रेस की ली सदस्यता जिसमे ये प्रमुख नाम है
मोहर सिंह बाबू (व्यापारी),अनिल (पंच),हरपाल धाकड़,अनिल बगबासा,नरेश पटेल
कमलेश जी,वीरू जाटव,शिशुपाल,वासराम धाकड,सतीश रावत,दमा किशन बघेल,अखिलेश रावत,छोटू गोस्वामी,अवधेश धाकड़,संतोष बगबासा,भोले चकराना,पिंकी चौहान,धर्मवीर,मोनू वर्मा,लवकुश कायस्थ,दिलीप धाकड़,धारासिंह बगबास,राजेश बगबासा परिक भानगढ,मोहर सिंह (सरपंच, जिला अध्यक्ष),कुमेर सिंह परिहार (उपसरपंच, मारोरा अहीर,हरिबिलास (सरपंच) अनिल धाकड़ (टर्रा सरपंच) मान सिंह (आदिवासी सरपंच, मंडखेडा) कारू परिहार (सरपंच, नरैया खेड़ी),रघुबीर आदिवासी (पार्षद, सोनीपुरा पोहरी शिवराम (सरपंच, नदौरा),मोहन सिंह यादव (पूर्व सरपंच),संजय यादव (सरपंच, वमरा) सांवल दास शाक्य (सरपंच, मारोरा अहीर) जसवंत यादव (सरपंच, हरई) सत्यपाल (सरपंच, देवरी खुर्द),साहब सिंह (सरपंच, आँकर्सी और हंसराज सरपंच आदि शामिल हुए है।
नेताओं का कहना
विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि धाकड़ समाज और अन्य समुदायों का कांग्रेस में आना यह साबित करता है कि अब जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव चाहती है। यह न्याय यात्रा किसानों और जनता के हक की लड़ाई का प्रतीक है।