SHIVPURI NEWS - सिद्धेश्वर मंदिर ट्रस्ट का पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बड़ा 400% राजस्व, यह बोले SDM

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आज श्री सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण शिवपुरी में मेला आयोजन हेतु प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लिया गया। एसडीएम शिवपुरी एवं पदेन अध्यक्ष श्री सिद्धेश्वर महादेव प्रबंधन समिति आनंद राजावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला आयोजन की समयावधि निर्धारित की गई। इस दौरान श्री सिद्धेश्वर मंदिर शिवपुरी के प्रांगण में समय-समय मेला आयोजन हेतु आठ आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये।

इन आवेदकों में प्रथम स्लॉट में 5 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक मेला आयोजन हेतु श्री आकाश शिवहरे (शिवहरे एंटरप्राइजेज, शिवपुरी) द्वारा 15 लाख रुपये, द्वितीय स्लॉट में 21 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक मेला आयोजन हेतु श्री राजकिशोर चौहान (ग्वालियर) द्वारा 29 लाख 55 हजार रुपये तथा तृतीय स्लॉट में 7 जनवरी 2026 से 15 फरवरी तक मेला आयोजन हेतु श्री सागर खटीक (ग्वालियर) द्वारा 10 लाख 11 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इस प्रकार कुल 54 लाख 66 हजार रुपये की राशि समिति के खाते में जमा कराई जाएगी। यह राशि 22 सितम्बर तक जमा होने के उपरांत सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त राशि का उपयोग श्री सिद्धेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार एवं धार्मिक कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष लगभग 11 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी, जबकि इस वर्ष 54 लाख 66 हजार रुपये की राशि प्राप्त होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।