SHIVPURI NEWS - कुंए में मिली किशोरी की लाश,पैर बंधे हुए थे,चक्काजाम,TI राजपूत को हटाने की मांग

Bhopal Samachar

दीपक निगौती पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में निवास करने वाली एक 14 साल की नाबालिग लडकी की लाश कुँए में मिली है। नाबालिग के दोनो पर दुपट्टे से बंधे हुए थे और उसकी नाक से खून निकल रहा था। नाबालिग 13 तारीख की शाम से लापता थी। नाबालिग ने भौंती थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है।

नाबालिग के पिता ने भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत को हटाने की मांग की है। नाबालिग के पिता का कहना है कि पुलिस तत्परता दिखाती तो हमारी लड़की जिंदा होती,लेकिन पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत ली है इसी कारण उसकी जान गई है।

जानकारी के अनुसार तिंधारी गांव में निवास करने वाली 14 साल की शिवानी लोधी पुत्री परमाल लोधी की लाश घर से 300 मीटर की दूरी पर एक कुंए में मिली है। लाश आज सुबह 7 बजे शिवानी के चाचा ने कुंए में देखी,पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस 10 बजे मौके पर पहुंची,नाबालिग शिवानी के दोनों पैर बंधे हुए थे और उसकी नाक से खून भी निकला है।

शिवानी के पैर बंधे होने पर परिजन और ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर लापरवाही आरोप लगाते हुए शिवानी की लाश को एक ट्रैक्टर में रख भौंती थाने के आगे चक्काजाम कर दिया। यह चक्का जाम 11 बजे से शुरू हुआ। परिजनों का कहना है कि इसमें भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने लापरवाही बरसी है। इस कारण भौंती थाना प्रभारी को हटाया जाए। थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर खबर लिखे जाने तक परिजन जाम पर डटे थे।


शिवानी के फूफा सतेन्द्र कुमार लोधी ने बताया कि शिवानी 13 सितंबर की शाम को गायब हो गई थी। उसके मोबाइल से 2 लडको के नंबर और शिवानी के मोबाइल मे शिवानी के साथ फोटो भी मिले थे। पुलिस ने 14 सितंबर की शाम को इन लड़कों से पूछताछ नहीं कि,अगर पूछताछ कर ली होती तो आज शिवानी की मौत नहीं हुई होती।

यह आवेदन दिया है शिवानी के पिता ने एसपी शिवपुरी के नाम एक आवेदन दिया है इस आवेदन में लिखा गया है कि सोशल मीडिया से 2 लडको के सबूत मिले थे,लेकिन पुलिस ने पैसे लेकर पूछताछ नहीं की थी। भौंती थाना प्रभारी को तत्काल रूप से यहां से हटाया जाए।

चक्का जाम नहीं मान रहे परिजन,4 थानो की पुलिस डटी
खबर लिखे जाने तक दोपहर तक परिजनों ने चक्का जाम कर रखा। परिजन भौंती थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। मामले को शांत करने और चक्का जाम हटाने के लिए पिछोर एसडीओपी मौके पर पहुंचे,लेकिन परिजन नहीं माने,पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे है और स्थिति को संभालने के लिए भौंती सहित करैरा,अमोला और पिछोर का पुलिस बल लगा हुआ है।