SHIVPURI NEWS - भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता है-विधायक पीतम सिंह

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा में बड़े ही धूमधाम से श्री श्री 1008 श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन माँ बलखंडी माता मंदिर जराय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा विश्वकर्मा वह है जो सृष्टि के रचयिता है आप अपने कार्य को श्रेष्ट तरीके से करें। सरकार और मैं स्वयं आपके विकास के लिए हमेशा तत्पर हूँ| विधायक श्री लोधी ने समिति की सभी मांगों को सहर्ष स्वीकार कर निकट भविष्य में अमल में आने का संकल्प समाज को दिया।

समिति सदस्यों की ओर से विधायक पीतम सिंह लोधी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा पूजा के साथ शुरू हुआ,पिछोर क्षेत्र के सभी विश्वकर्मा बंधुओं ने पूजा में प्रतिभाग किया एवं समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री विश्वकर्मा युवा सेवा समिति पिछोर द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष सोहन जी (ओमी भैया) ने कहा हमें, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे लाना है।

समिति सचिव डॉ महेंद्र  ने कहा शिक्षा के माध्यम से ही समाज को मुख्यधारा में लाया जा सकता है एवं इसके लिए हमें एक दूसरा का सहयोग करना ही होगा,मार्गदर्शक शिक्षक रमेश जी ने कहा माता बहनों का योगदान भी समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है, कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष  अंकित जी, कोषाध्यक्ष  धनीराम जी,  प्रेम नारायण जी, रामपाल जी,  धर्मेंद्र जी,अनूप जी,  नीलेश जी,  संतोष कुमार जी,  नितिन जी एवं वरिष्ठ सलाहकार एवं मार्गदर्शक  हर किशोर जी,  संग्राम जी, दान सिंह  आदि के सहयोग से ही समस्त कार्यक्रम संपन्न हो पाया।