ज्योतिरादित्य सिंधिया का रामवीर यादव को डायरेक्ट मैसेज - shivpuri news

Bhopal Samachar
कोलारस विधानसभा में शर्मनाक हार के बाद जनपद पंचायत की महिला अध्यक्ष को अपनी कठपुतली बनाने की रणनीति लेकर भाजपा में वापस आए वरिष्ठ नेता श्री बैजनाथ यादव के सुपुत्र श्री रामवीर यादव को केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर से डायरेक्ट मैसेज भेजा है। 

महिलाओं को अपना असली हक खुद अपने हाथों में लेना होगा

अशोकनगर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब प्रधानपति, सरपंचपति, जिला पंचायत पति और अध्यक्षपति जैसी परंपराओं को खत्म कर महिलाओं को अपना असली हक खुद अपने हाथों में लेना होगा” सिंधिया का यह बयान कार्यक्रम स्थल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देख रहे हैं। 

फ्लैशबैक: बदरवास जनपद पंचायत का मामला

विधानसभा चुनाव हारने के बाद श्री रामवीर यादव ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार और निष्ठावान रहने की कसम खाई थी, लेकिन उनके शिवपुरी-अशोकनगर आने के ठीक 1 दिन पहले रामवीर यादव ने हाई प्रोफाइल ड्रामा कर दिया। जनपद पंचायत के सदस्यों को इकट्ठा करके शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और अवैध इस्तीफा प्रदर्शित करके पॉलिटिकल हंगामा खड़ा किया। बदरवास की लोकल मीडिया का कहना है कि रामवीर यादव, यह सब कुछ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जनपद पंचायत की महिला अध्यक्ष ने उनकी कठपुतली बनने से इनकार कर दिया।