SHIVPURI NEWS - 50 सालों से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर ग्रामीण, मिट्टी का तेल ना मिलने पर जलाते हैं डीजल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि पिछले 50 सालों से हमारी आदिवासी वस्ती में लाइट नहीं हैं,जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन जी रहे हैं। लाईट ना होने की वजह से बस्ती के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं,लोग लाईट ना होने के कारण अपनी खेती तक नहीं कर पा रहे है,वहीं अंधेरा होने की वजह से घरों में कीड़े-मकोड़े निकल आते हैं वहीं गांव में लोग बीमार भी हो रहे हैं, इसकी शिकायत हम कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं,लेकिन हमारी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई सरपंच-सचिव हमेशा यह कहते हैं कि आ जायेगी लाईट, बस इसी प्रकार का आश्वासन हमें पिछले 50 सालों से दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम रूदियापुरा पंचायत कांकर जिला शिवपुरी की रहने वाली पूजा परिहार ने बताया कि गांव की आदिवासी बस्ती में 40 घर है, और पिछले 50 सालों से पूरी आदिवासी वस्ती अंधेरे में अपना जीवन जीने पर मजबूर हैं यहां तक की लाइट ना होने की वजह से हम अपनी खेती नहीं कर पा रहे। वहीं हमारे बच्चे स्कूल भी जाते हैं तो वह दिन में ही पढ़ पाते हैं तथा बरसात में हमने बहुत परेशानियों का सामना किया,कभी भी सांप,बिच्छू निकल आते हैं।

जबकि कांकर गांव में लाइट हैं,लेकिन हमारी आदिवासी बस्ती में लाइट नहीं हैं।,वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी का तेज ना मिलने की वजह से हम लोग 100 रुपये किलो वाला डीजल जलाते हैं।

सिंधिया के निर्देश पर भी नहीं हुई कार्यवाही
वहीं 18 मार्च 2025 को माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने विद्युत व्यवस्था को लेकर शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिये थे कि उचित कार्यवाही करते हुए गांव में लाइट की व्यवस्था कराई जाए,लेकिन आज दिनांक तक लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं और ना ही कार्यवाही की गई।

मौके पर पहुंचे थे विद्युत कर्मचारी
वहीं मौके स्थल पर विद्युत कर्मियों द्वारा निरीक्षण किया गया था,उसके बावजूद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर जल्द से जल्द आदिवासी वस्ती में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई तो हम ग्रामीणों पर भूख हड़ताल के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प शेष नही रहेगा। इसलिए कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक हैं।