पोहरी रोजगार सहायक संगठन ने SDOP को सौंपा ज्ञापन, यह है मामला - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम पंचायत मेहदेवा, जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ सहायक सचिव पर्वत सिंह कुशवाह को एक झूठी एफ.आई.आर. में नामजद किए जाने को लेकर मामला गरमा गया है। रोजगार सहायक सचिव संगठन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी पोहरी आनंद राय को ज्ञापन सौंपा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

संगठन का कहना है कि ग्राम मेहदेवा निवासी पूरन राठौर द्वारा थाना छर्च में दर्ज कराई गई एफ.आई.आर. में पर्वत सिंह कुशवाह का नाम गलत तथ्यों के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से शामिल कराया गया है, जबकि उनका इस घटना से कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध नहीं है।

घटना के समय पोहरी में थे सहायक सचिव

संगठन द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया है कि एफ.आई.आर. में जिस तिथि व समय (दिनांक 29.08.2025 से 30.08.2025, दोपहर 3:00 बजे तक) की घटना का उल्लेख है, उस दौरान पर्वत सिंह कुशवाह पोहरी में मौजूद थे और शासकीय कार्यों में व्यस्त थे। संगठन ने यह भी मांग की है कि इस संबंध में उनके मोबाइल की लोकेशन, सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।

रंजिशन फंसाने का आरोप

ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया है कि पूरन राठौर ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते सहायक सचिव का नाम एफ.आई.आर. में शामिल कराया है। इस विषय में पर्वत सिंह कुशवाह द्वारा संबंधित अधिकारियों को पूर्व में ही लिखित में आवेदन प्रस्तुत किए जा चुके हैं, परंतु आज दिनांक तक कोई ठोस जांच शुरू नहीं की गई है।

आंदोलन की चेतावनी

रोजगार सहायक सचिव संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर एफ.आई.आर. से पर्वत सिंह कुशवाह का नाम जल्द से जल्द हटाया नहीं गया, तो संगठन को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

यह मामला केवल एक व्यक्ति को फंसाए जाने का नहीं है, बल्कि यह पूरे रोजगार सहायक समुदाय के मनोबल और कार्य संस्कृति पर प्रभाव डालता है। प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह निष्पक्षता और तत्परता के साथ इस मामले की जांच कर, निर्दोष  को न्याय दिलाए।